दिल्ली-एनसीआर में 700 ट्रक चोरी कर कबाड़ में कटवा कर करोड़ों कमाया, बैंक से लोन कराकर ऐंठते थे मोटी रकम

-अंतर्राज्जीय गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, चोरी का ट्रक लाखों रुपए के पार्टस बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर व आसपास के जनपदों में बड़े वाहनों को चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का साहिबाबाद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी, डेंटर समेत 7 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह में कोई डेंटर है तो कोई कबाड़ी है और लोन कराने और फर्जी कागजात तैयार करने में एक्सपर्ट है। गिरोह के सदस्य अब तक करीब 700 ट्रकों को चोरी कर उसे कबाड़ में काट चुके है। गिरोह के साथी ट्रक चोरी करने के अलावा उस पर फर्जी लोन कराकर उसे कबाड़ में कटवा देते थे और फर्जी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कंपनी से उसकी एवज में मोटी रकम वसूलते थे। गिरोह के तीन साथियों को हाल ही में साहिबाबाद पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

शनिवार को साहिबाबाद थाने में वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी, एसआई विपिन कुमार, संदीप कुमार, सुमित कुमार की टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर मोहन नगर पार्किंग के पास नाग द्वार जाने वाली रोड साहिबाबाद से रवि कुमार पुत्र कमल प्रसाद निवासी दुर्गा पार्क दिल्ली, अमित कुमार सतवीर निवासी रिछपाल गढ़ी बिसरख, शहनवाज पुत्र शेरअली निवासी तिली बेगमपुर गांव सिंकद्राबाद बुलंदशहर, विनोद पुत्र स्व: मिल्खीरराम निवासी बीएम कंपाउड रामलीला मैदान घंटाघर, जावेद पुऋ कमलाद्दीन निवासी राजपूताना बागपत, मोनू पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नई बस्ती करनाल रोड गौरी बागपत, सन्नी उर्फ अजीत पुत्र भजन सिंह निवासी तिलक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चार मोबाइल, दो तंमचा, दो कारतूस, दो चाकू, दो गैस सिलेंडर, गैस कटर, 50 लाख की कीमत के ट्रक व वाहनों सहित लगभग 70-80 लाख का माल व नगदी बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपी दिल्ली, एनसीआर समेत आसपास के जनपदों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के तीन साथियों को कुछ दिन पूर्व ही जेल भेजा जा चुका है। पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के है। जो कि अब तक करीब 700 ट्रक चोरी कर उसे कबाड़ में काट चुके है। साहिबाबाद एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रवि कुमार गाडी रिसीवर, शहनवाज हिमाचल प्रदेश से गाडी की फर्जी आरसी तैयार कराने, विनोद व जावेद गाड़ी के इंजन व चेसिस नंबर बदलने, मोनू चोरी की गाडिय़ों का कब चुराना है और कब कबाड़ में कटवाना है, उसे मैनेज करने का कमा, सन्नी उर्फ अजीत गाड़ी काटने का काम करता है। रवि और सन्नी उर्फ अजीत चोरी किए गए ट्रकों को बिन्नी लाल के गोदाम तक ले जाने का काम करते है और ट्रक पहुंचाने की एवज में 3 से 5 हजार रुपए अतिरिक्त लेते थे। मूलचंद अपने कागजात लगाकर बैंक से फर्जी लोन कराता है। ट्रक के पार्टस को कटवाने के बाद उन पार्टसों को राह चलते कबाडिय़ों को बेच देते थे। बैंक से लोन की रकम लेने के लिए फर्जी चोरी की रिपोर्ट लिखवाते थे। आरोपित पिछले करीब 5 सालों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जावेद डेंटिग और पैटिंग के काम में एक्सपर्ट है। जो गाडी का हुलिया बदलने का काम करता था। जिनके खिलाफ साहिबाबाद एवं टीला मोड़ थाने में 16-16 मुकदमें दर्ज है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।