फरार कुनाल चावला पर आबकारी विभाग का शिकंजा, बीयर की 2 दुकानें सील

गाजियाबाद। मोरटा में अवैध शराब का गोदाम का खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार आरोपी कुनाल चावला की शहर में संचालित बियर की फुटकर बिक्री की 2 दुकानों का अनुज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अनुज्ञापन के निलंबन के फलस्वरूप दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। गोदाम पर छापामार कार्रवाई के बाद से चावला फरार है। व्यापारी नेता के इस बेटे की सरगर्मी से तलाश चल रही है। आबकारी विभाग ने बजरिया और पटेल नगर-लोहिया नगर में ताजा कार्रवाई की है। जिलाा आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, मोरटा में गोदाम से बरामद शराब की कीमत लगभग दस करोड़ रुपए की है। बरामद शराब कुल 10 करोड़ रुपए कीमत की है। बता दें कि आबकारी विभाग की टीम ने मुरादाबाद जनपद में तस्करी की ओवरसीज शराब पकड़े जाने के बाद जनपद गाजियाबाद में मोरटा स्थित गोदाम का पर्दाफाश किया गया था। गोदाम से विभिन्न ब्रांड की कई करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की शराब बरामद की गई थी। विभागीय टीम ने मौके से गोदाम मालिक के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उप्र शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी पवन कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अलावा आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिभुवन हयांकी, आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्या, अरूण कुमार, रमाशंकर सिंह आदि ने मोरटा में शराब के अवैध गोदाम पर कार्रवाई के दौरान सक्रिय भूमिका अदा की थी। मोरटा में विदेश से आयातित शराब को अवैध तरीके से स्टॉक किया गया था। यह गोदाम कुनाल चावला का था। मौके से विभिन्न ब्रांड की लगभग 5240 पेटी शराब पकड़ी गई। बरामद शराब करीब 10 करोड़ रुपए कीमत की थी। 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में रमन जायसवाल निवासी हाना गौर सौंदर्यम गे्रटर नोएडा वेस्ट, रामवीर सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी भरवारा हरदोई हाल पता कृष्णा विहार कॉलोनी लालकुआं, सुनील कुमार पुत्र रामशरण निवासी मॉली कॉम्पलेक्स चंडीगढ़ व लालजी पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी ग्राम नरी सदर प्रतापगढ़ शामिल हैं। चारों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना नंदग्राम में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पकड़े गए आरोपी कस्टम विभाग से कम मूल्य पर इम्पोर्टेड शराब की खरीदारी करते थे। बाद में आरोपी आबकारी विभाग से लाइसेंस लिए बगैर महंगे रेट पर इस शराब को बेचा करते थे। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध गोदाम के संचालक कुनाल चावला द्वारा बजरिया और पटेल नगर-लोहिया नगर में बीयर की दुकान का संचालन किया जा रहा था। इन दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है।