गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह ने डीजल वाले ट्रक बसों की एंट्री पर शहर में लगाई रोक

-औद्योगिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करें सुनिश्चित: डीएम

गाजियाबाद। वायु प्रदूषण के लगातार बढऩे और वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 416 तक पहुंच जाने के बाद अब शहर में डीजल के वाहनों ट्रक, बस आदि वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीजल के वाहनों की शहर में नो एंट्री का बड़ा फैसला लिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ,नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एसडीएम सदर विनय सिंह, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी उत्सव शर्मा, जीडीए चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, नगर निगम, यूपीसीडा, जीडीए आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीजल वाहनों की नो एंट्री किए जाने पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य मालवाहक ट्रकों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जो ट्रक गाजियाबाद में आ रहे हैं और रास्ते में हैं उन्हें आने नहीं दिया जाएगा। जो ट्रक माल लेकर अभी निकले नहीं हैं उन्हें जिले की सीमा पर रोक दिया जाएगा।वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर 400 के पार जाने पर जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू हो चुका हैं। डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सभी अधिकारी चौथे चरण के नियमों का कड़ाई से पालन कराए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य मालवाहक ट्रकों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों को ओर अधिक सुदृढ़ता के साथ किए जाने के लिए निर्देशित किया। ग्रेप के चौथे चरण में बीएस-वीआई से नीचे के डीजल वाहनों के परिवहन पर रोक लगाई गई है। इसे प्रभावी रूप से लागू किए जाने और आमजन का सहयोग लिया जाए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन, परिवहन विभाग के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई करें।

जिला औद्योगिक क्षेत्र की दृष्टि से जाना जाता है। जिले में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में डीजी सेट प्रतिबंध किया गया है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि बिजली विभाग 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति औद्योगिक क्षेत्रों में की जाए। जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में जनरेटर ना चलाए जाएं और उद्योग का काम प्रभावित ना हो। विद्युत विभाग और जिला उद्योग केंद्र में उद्यमियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।किसी भी औद्योगिक इकाई एवं क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की दशा में उद्यमियों द्वारा कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकें। कमीशन फॉर एअर क्वालिटी मैनेजमेंट द्वारा जिन निर्माणाधीन परियोजनाओं पर प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है। उनके द्वारा योजना में पानी का छिड़काव,डस्ट में धूल न उडऩे की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था लागू करते हुए निर्माण कार्य किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

डीएम ने लोगों से अपील की है की वह अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें। ग्रेटर नोएडा व दिल्ली की तरह गाजियाबाद में भी स्कूल बंद करने का आदेश प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जारी किया जाएगा। ग्रेप के चौथे चरण में यह व्यवस्था दी गई है। बिना शासन की अनुमति के स्कूलों को बंद नहीं कराया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उद्यमियों की सुविधा के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई है। इसका हेल्पलाइन नंबर-9818598479 जारी किया गया है। उद्यमी बिजली कट होने पर हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल अवगत करा सकते हैं।