महायोजना-2031 के गाजियाबाद-लोनी के मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

-शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यह लागू होगा और बढ़ेगी विकास की रफ्तार
-दो घंटे तक चली बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2031 के गाजियाबाद और लोनी ड्राफ्ट पर हुआ मंथन

गाजियाबाद। महायोजना-2031 के मास्टर प्लान को शनिवार को जीडीए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। यह मास्टर प्लान अब शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यह लागू होगा और जनपद विकास की रफ्तार पकड़ेगा। मेरठ में मंडलायुक्त सभागार में जीडीए बोर्ड चेयरमैन एवं मंडलायुक्त सेलवा कुमारी जे. की अध्यक्षता में शनिवार को जीडीए की 163वीं बोर्ड बैठक हुई। जिसमें सिर्फ एक प्रस्ताव यानी गाजियाबाद-डासना, लोनी और मोदीनगर-मुरादनगर के तीन ड्राफ्ट का एक मसौदा तैयार कर मास्टर प्लान-2031 रखा गया। करीब दो घंटे तक चली बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान 2031 के गाजियाबाद और लोनी ड्राफ्ट पर मंथन किया गया। साथ ही मंडलायुक्त ने सभी बिंदुओं का अध्ययन किया। इसके बाद मास्टर प्लान-2031 को हरी झंडी दे दी गई।

यह मास्टर प्लान 2031 शासन को भेजा जाएगा, जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। महायोजना-2031 लागू होने से गाजियाबाद डासना, लोनी, मुरादनगर मोदीनगर की 62817.87 हजार हेक्टेयर जमीन पर नियोजित तरीके से विकास हो सकेगा। उपरोक्त जमीन का भू-उपयोग आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक, ग्रीन, मनोरंजन व अन्य घोषित हो जाएगा। प्राधिकरण के कोष में इजाफा होगा तो जिले की विकास रफ्तार को गति देने में मदद मिलेगी। मंडलायुक्त सभागार में मंंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई जीडीए बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार सिंह,अपर सचिव सीपी त्रिपाठी,ओएसडी सुशील कुमार चौबे, टाउन प्लानर राजीव रतन शाह, अरविंद सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे। जीडीए बोर्ड बैठक में महायोजना-2031 के मास्टर प्लान गाजियाबाद,लोनी के संशोधित ड्रॉफ्ट को मंजूरी दे दी गई। महायोजना-2021 के तहत मास्टर प्लान में गाजियाबाद का 1554 हेक्टेयर, मोदीनगर मास्टर प्लान का 2925.73 हेक्टेयर और लोनी का 5087 हेक्टेयर क्षेत्रफल था। जबकि कुल मिलाकर संयुक्त रूप से गाजियाबाद के मास्टर प्लान गाजियाबाद, मोदीनगर और लोनी को मिलाकर मास्टर प्लान-2031 में 33543.1 हेक्टेयर एरिया शामिल किया गया हैं।