आईटीएस में एमसीए पाठ्यक्रम की फ्रेशर्स पार्टी एसपरेंजा का भव्य आयोजन

गाजियाबाद। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस मोहन नगर परिसर में रविवार को एमसीए पाठ्यक्रम के नव प्रवेशी छात्रों के लिए संस्था के द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी एसपरेंजा-2022 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आईटी विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय, एमसीए पाठ्यक्रम की चेयरपर्सन प्रोफ पूजा धर, कोऑर्डिनेटर प्रोफ स्मिता कंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

छात्रों को शुभकामनायें देते हुए एमसीए पाठ्यक्रम की चेयरपर्सन प्रोफ पूजा धर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को एक दूसरे को समझने एवं भावनात्मक सम्बन्ध विकसित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आईटी विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम नवप्रवेशी छात्रों को अपने वरिष्ठ सहपाठियों से मिलने एवं एक दूसरे को समझने तथा स्वस्थ टीम भावना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल तथा प्रकाशमय भविष्य की कामना की। द्वितीय वर्ष के छात्रों तथा नव प्रवेशी छात्रों ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जिनमे एकल नृत्य एवं समूह नृत्य, गायन, कविता पाठन के साथ-साथ रैंप वाक सम्मिलित हैं। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर एमसीए प्रथम वर्ष के निशांत त्यागी एवं तनिषा दीक्षित को मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर घोषित किया गया तथा तनिशा रोहिला को शो स्टीलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।