ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड: मोहन नगर-राजेंद्र नगर की फैक्ट्रियों में होगी पानी आपूर्ति: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा लिए गए 150 करोड़ के ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के साथ-साथ मोहन नगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में संशोधित पानी आपूर्ति की जाएगी। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत इंदिरापुरम में स्थापित होने वाले टर्सियरी प्लांट से 40 एमएलडी पानी की औद्योगिक क्षेत्रों में जल की पूर्ति के लिए तेजी से काम किया जा रहा हैं। उन्होंने उद्यमियों को अवगत कराया कि मोहननगर और राजेंद्र नगर में भी औद्योगिक इकाइयों में जल आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने औद्योगिक इकाइयों में जलापूर्ति को लेकर सभी मुद्दों को गहनता से समझा। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, जलकल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि अधिकारियों एवं राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शर्मा, महामंत्री आरपी शर्मा, साहिबाबाद व बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में उद्योग बंधुओं से ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत औद्योगिक जलापूर्ति किए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई।

साहिबाबाद साइट-4 में चल रही प्रक्रिया को देखते हुए मोहननगर और राजेंद्र नगर क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में जल आपूर्ति करने की योजना बनाई जा रही है। इससे वहां की औद्योगिक इकाइयों को लाभ मिलेगा। इस पर उद्यमियों ने अपनी सहमति भी दी गई। साहिबाबाद साईट-4  क्षेत्र में लगभग 1400 औद्योगिक इकाइयों के लिए ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों में जल आपूर्ति का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग 800 इकाइयां है, वहां भी बेहतर कार्य के लिए उद्यमियों ने निवेदन किया। सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य के उपरांत तत्काल किया जाए।