स्वच्छता सर्वेक्षण में उद्यान विभाग ने निभाई अहम भूमिका, कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा

-बेहतर कार्य योजना के लिए नगर आयुक्त ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण के शुरुआती दौर में नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा उद्यान की टीम को उत्साहित करते हुए बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके क्रम में मंगलवार को उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह तथा वरिष्ठ उद्यान प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा समीक्षा बैठक नगर निगम मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें उद्यान के समस्त कार्यों पर समीक्षा की गई।

अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशन में शहर के समस्त पार्क, ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज नर्सरी, फॉरेस्ट में होने वाली कार्यवाही की रफ्तार को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यान निरीक्षक, समस्त सुपरवाइजर, माली, हेड माली उपस्थित रहे। जिनको जोन वार पार्क की वर्तमान स्थिति विकसित तथा विकसित, पाक की चाहर दीवारी फुटपाथ रेलिंग गेट की स्थिति, पार्क में घास पेड़ पौधे एवं सिंचाई व्यवस्था की स्थिति, पार्क में लगे समर्सिबल की स्थिति, पार्क में कंपोस्ट वेस्ट की स्थिति, पार्क में कर्मचारी मालियों की व्यवस्था, जोनवार सेंट्रल वर्ज की स्थिति, जोनवार नर्सरी की सूची, रोस्टर अनुसार ट्री प्रर्निंग की स्थिति का विवरण प्रतिदिन प्रस्तुत करने के लिए चर्चा की गई।

जीवीपी के स्थाई विलोपन तथा उक्त स्थान के ब्यूटीफिकेशन में कम समय में बेहतर कार्य करने के लिए मालियों की प्रशंसा की गई। उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह द्वारा समस्त उद्यान टीम को कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया गया। जिसमें पार्षदों से संपर्क करते हुए उनके क्षेत्र में कार्यवाही के लिए रोस्टर तैयार करने के लिए भी अवगत कराया गया। ताकि संसाधनों का इस्तेमाल रोस्टर के अनुसार पार्कों में किया जा सकें। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार आगामी माह में पार्कों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की तैयारी चल रही है। जल्दी ही शहर के समस्त पार्कों में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पेड़ पौधों की सिंचाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, वार्ड में पेड़ों की छंटाई व्यवस्था को बेहतर किए जाने की तैयारी चल रही है।