अवैध शराब ने चार माह में 216 लोगों को पहुंचाया जेल

-तस्करों की गिरफ्तारी और अवैध शराब की बरामदगी में साल दर साल वृद्धि

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब की बिक्री रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। साल दर साल अवैध शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी का आंकड़ा बढ़ रहा है। टीम वर्क की भावना से काम होने के कारण नतीजे भी अच्छे मिल रहे हैं। संपूर्ण स्टाफ पूरी मेहनत से काम कर रहा है। पिछले कुछ माह आबकारी विभाग के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहे थे। चूंकि दिल्ली में शराब सस्ती होने से विभाग की परेशानी बढ़ गई थी। दिल्ली से अवैध तरीके से गाजियाबाद में शराब की आमद का सिलसिला तेज हो गया था।

आबकारी विभाग ने ठोस रणनीति बनाकर इस चुनौती से भी पार पा लिया था। आंकड़े बताते हैं कि विभाग ने अवैध शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के मामले में वर्ष-2021 की अपेक्षा 2022 में ज्यादा कामयाबी पाई है। विभाग ने 2021 में विशेष अभियान चलाकर 31 जुलाई तक 1280 लीटर अवैध शराब बरामद की थी। जबकि 2022 में इस अवधि में 2795 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। 2021 में अप्रैल से जुलाई तक 7595 लीटर और 2022 में इस अवधि में 20 हजार 322 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गई। इसी प्रकार आबकारी विभाग ने 2021 में 31 जुलाई तक शराब तस्करी में 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि 2022 में इस अवधि में कुल 72 लोग जेल भेजे गए हैं। 2021 में अप्रैल से जुलाई के मध्य में 59 तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि 2022 में अप्रैल से जुलाई तक रिकॉर्ड 216 लोग अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए। वही 2021 जुलाई में 2 वाहन जब्त किए गए। जबकि 2022 जुलाई में 45 वाहन को जब्त किया गया। वर्ष 2021 में अप्रैल से जुलाई तक 11 वाहन जब्त किए गये तो वर्ष 2022 में अप्रैल से जुलाई तक 104 वाहनों को जब्त किया। पकड़े गए वाहन में लग्जरी कार, बाइक, स्कूटी एवं ट्रक शामिल है।

इन आंकड़ों से स्थिति साफ है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल विभाग की कार्रवाई ज्यादा असरदार रही है। दरअसल गाजियाबाद में दिल्ली के अलावा हरियाणा व हिमाचल प्रदेश तक से अवैध शराब की तस्करी होती रही है। तस्करी के पीछे कई गिरोह का हाथ रहा है। यह गिरोह अपनी मजबूत पकड़ के कारण अब से पहले अपने धंधे को बखूबी अंजाम देते रहे थे, मगर वर्तमान में ऐसा नहीं है। आबकारी विभाग की सख्ती और नीति में बदलाव के कारण शराब तस्करों की कमर टूटती चली गई है। अधिकांश बड़े तस्कर इस धंधे से बाहर हो चुके हैं। जो छोटे तस्कर सक्रिय भी हैं, उन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसका असर दिखाई दे रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में भी आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब बरामद कर चुका है। इसके अलावा दिल्ली से सटे यूपी के सभी बॉर्डर पर दिन-रात चौकसी बरती जा रही है।

Rakesh Kumar Singh (DEO)
Rakesh Kumar Singh,
District Excise Officer

जारी रहेगी प्रभावी कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाना और राजस्व में वृद्धि करना प्राथमिकता में शुमार है। इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में जहां कहीं भी शराब तस्करों के ठिकाने थे, उन्हें चौपट कर दिया गया है। जो कोई भी व्यक्ति शराब तस्करी में लिप्त है, उसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लाइसेंसशुदा विक्रेताओं को भी समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं।