सफाई व्यवस्था के साथ फाइलों का बेहतर तरीके से रखें रखरखाव: अतुल वत्स

-जीडीए उपाध्यक्ष ने किया कार्यालय निरीक्षण का निरीक्षण

गाजियाबाद। जीडीए दफ्तर में अनुभाग वार फाइलों को बेहतर तरीके से रखरखाव रखे जाने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। सोमवार को नवागत जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर प्लॉट सेक्शन का औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष अचानक प्लॉट अनुभाग में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अनुभाग में कर्मचारियों को साफ-सफाई दुरूस्त रखने के साथ फाइलों का बेहतर तरीके से रखरखाव किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद नवागत ओएसडी कनिका कौशिक को भूमि अनुभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण से लेकर जमीनों से संबंधित मामलों को देखने के निर्देश दिए।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए कार्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसको लेकर ही निरीक्षण किया गया। इसके अलावा अनुभाग वार फाइलों का कर्मचारी बेहतर तरीके से रखरखाव रखे। कर्मचारियों के अनुभाग एवं बैठने की पूर्ण रूप से व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्क्रीन अपने ही ऑफिस में लगाए जाने के लिए निजी सचिव महेंद्र सिंह चौहान को निर्देश दिए। ताकि कैमरे के जरिए दफ्तर में आने-जाने वालों की निगरानी की जा सकें।

स्वीकृत नक्शों का बकाया शुल्क वसूलेगा जीडीए
जीडीए से स्वीकृत नक्शों का बकाया शुल्क वसूलने के लिए जीडीए अब सख्ती करेगा।जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सीएटीपी अजय कुमार सिंह,टाउन प्लानर अरविंद कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि बिल्डरों से लेकर अन्य जिन लोगों के नक्शा स्वीकृत किए गए हैं। उन पर बकाया शुल्क है तो उसकी वसूली कराई जाए। इसके साथ ही स्वीकृत नक्शों के किश्तों के बकाया धनराशि का आंकलन कर लिया जाए। ताकि स्वीकृत नक्शों की बकाया धनराशि की वसूली की जा सकें। जीडीए का करोड़ों रुपए बिल्डरों से लेकर अन्य लोगों पर बकाया है। जीडीए के नोटिस जारी करने के बाद भी वह बकाया जमा नहीं कर रहे है। जीडीए उपाध्यक्ष ने स्वीकृत नक्शों का बकाया शुल्क वसूलने के लिए बकाएदारों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा राजनगर स्थित आवास में जीडीए उपाध्यक्ष होली के बाद प्रवेश करेंगे। आवास में रंगाई-पुताई का काम पूरा होने के बाद नवागत उपाध्यक्ष इसमें प्रवेश कर सकेंगे।