मिशन कायाकल्प: कविनगर जोन के स्कूलों का मेयर और नगर आयुक्त ने किया लोकार्पण

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले 76 स्कूलों का कायाकल्प कार्य नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा किया गया। जिसके क्रम में मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार, स्कूलों को चयनित कर उनका सुदृढ़ीकरण किया गया। जैसे कि स्कूलों की मरम्मत, वॉल पेंटिंग का कार्य, शौचालय की मरम्मत, स्कूलों में रसोई घर की व्यवस्था, कक्षाओं में मरम्मत कार्य सुंदरीकरण का कार्य व अन्य कार्य कराए गए ताकि। वहां पर अध्यापिका तथा छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कवि नगर जोन स्थित स्कूल प्राथमिक विद्यालय कवि नगर, प्राथमिक विद्यालय नंबर वन सदरपुर का शनिवार को मेयर आशा शर्मा ने नगर आयुक्त की मौजूदगी में रिबन काटकर तथा नारियल फोड़कर लोकार्पण किया।

मेयर द्वारा स्कूल के लोकार्पण के समय सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की वहां की छात्राओं को भी उत्साहित किया। बेहतर कार्य के लिए अध्यापिका तथा प्रधानाचार्य ने नगर निगम का आभार व्यक्त किया। मेयर एवं नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से स्कूल प्रांगण का निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को फू्रटी वितरित की साथ ही पढ़ाई में मन लगाकर कार्य करने के लिए कहा। मेयर एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगातार स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा ताकि किसी प्रकार की परेशानी स्कूलों में ना रहे।

मरम्मत के कार्य या निर्माण संबंधित कार्यों को लगातार कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी नगर निगम के स्कूलों में लगातार निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। ताकि किसी प्रकार की परेशानी विद्यार्थियों तथा अध्यापिका को ना हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए सभी को निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल को निर्देश देते हुए स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था तथा बालिका विद्यालयों में आर ओ की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर कवि नगर के पार्षद हिमांशु मित्तल, एजुकेटिव इंजीनियर जैदी, असिस्टेंट इंजीनियर श्याम सिंह, जेई राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।