नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर के साथ किया कार्यों का निरीक्षण

-रैन बसेरों, कर्मचारी कैंपस तथा एमआरएफ सेंटर का लिया जायजा

गाजियाबाद। नगर निगम अंतर्गत शहर में संचलित योजनाओं का नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराया जा रहा है। जिसमें संबंधित विभाग के साथ शहर में चल रही योजनाओं पर भी जाकर जायजा लिया जाता है। जिस के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा रविवार को मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के साथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार वैशाली में बनाई जा रहे एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया गया। लगभग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शहर हित में लगाए जा रहे एमआरएफ सेंटर का जायजा लिया गया है। कौशांबी में यात्रियों के लिए बनाए जा रहे रेन बसेरा का भी जायजा लिया। जहां आगंतुकों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा रेन बसेरा बनाने की मांग की गई थी। जिसको शीघ्रता से बनवा दिया गया है। कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, वहां ठहरने वाले यात्रियों को काफी राहत हो मिल रही है।

इस दौरान नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा कर्मचारी कंपाउंड में भी जायजा लिया गया। जहां पर मरम्मत कार्यों को कराने के लिए निर्देश दिए गए। जिस पर कार्यवाही प्रारंभ कराई जाएगी। नगर निगम द्वारा रैन बसेरों को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। कम समय में बेहतर व्यवस्था को देखकर वहां ठहरने वाले आश्रित जनों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता निर्माण एसके गंगवार व अन्य उपस्थित रहे।