शहर की सड़के होंगी अधेरा मुक्त, लाइटों को दुरुस्त करने का कार्य शुरु

गाजियाबाद। नववर्ष को लेकर मुख्य मार्गों पर खराब पड़ी लाईटों को दुरुस्त करने की कवायद नगर निगम ने तेज कर दी है। जिससे नगर निगम के सभी जोनों में मुख्य मार्ग से प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। 190 वॉट की लाइट लगाकर मुख्य मार्गो को प्रकाशित करते हुए अंधेरा मुक्त किया जा रहा है।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निरीक्षण के क्रम में प्रकाश विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुख्य मार्गों पर लाइट लगाने, लाइट बदलने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मोहन नगर जोन के अंतर्गत ईएसआई अस्पताल शिव चौक पर, जिंदल रोड, कवि नगर जोन के अंतर्गत राजनगर एलटी चौराहा, सेक्टर-6 राज नगर चौराहा, वसुंधरा जोन के अंतर्गत सौर ऊर्जा मार्ग साहिबाबाद, सिटी जोन के अंतर्गत अंबेडकर रोड, विजय नगर जोन अंतर्गत गंगाजल रोड विजय नगर बायपास पर लगी लाइटों को दुरुस्त करने का कार्य किया गया। इस प्रकार वार्ड संख्या 8, 12, 40, 84 व 73 के मुख्य मार्गों की लाइटों को बदला गया।

प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में पार्षदों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने की कार्यवाही लगातार जारी है। जिसमें 190 वाट की लाइट मुख्य चौराहों पर तथा इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आंतरिक भागों में भी लाइट व्यवस्था को बेहतर करने की कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम द्वारा शहर की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।