खुलासा: पूर्व पार्टनर ने कराई स्क्रैप कारोबारी से 45 लाख लूट का खुलासा

-पूर्व पार्टनर समेत चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट के 22 लाख 47 हजार रुपए बरामद

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में 19 दिसंबर को स्क्रैप कारोबारी से हुई 45 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कराते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट के 22 लाख 47 हजार रुपए, स्कूटी बरामद किया है। लूट की घटना स्क्रैप कारोबारी के पूर्व पार्टनर ने कही कराई थी।
रविवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता के दौरान एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल, एसीपी आलोक दुबे की मौजूदगी में बताया 19 दिसंबर की रात कस्बा मुरादनगर निवासी स्क्रैप कारोबारी फरमान मलिक दिल्ली से कैश लेकर लौट रहे थे।

नंदग्राम थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार रुकवाई। तमंचे से गाड़ी के शीशे तोड़े और फरमान मलिक से नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। बैग में 44 लाख 93 हजार रुपए रखे हुए थे। क्राइम ब्रांच, एसओजी टीम (डीसीपी नगर) और नंदग्राम थाना पुलिस ने केस वर्कआउट करते हुए चार लुटेरों को पकड़ा है। लुटेरे आतिफ उर्फ युसुफ पुत्र अकबर मलिक उर्फ जैद निवासी डबल टंकी मुरादनगर, आमिर पुत्र शकील अहमद, नदीम पुत्र समीम निवासी पूजा कॉलोनी ट्रोनिका सिटी, दानिश पुत्र मकसूद निवासी सहबिस्वा जलालपुर मुरादनगर को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल सीपी ने बताया मुख्य आरोपी आतिफ उर्फ यूसुफ है। जो पूर्व में स्क्रैप कारोबारी फरमान मलिक के साथ काम कर चुका है। इसलिए वो जानता था कि फरमान कब, कहां से कितना पैसा लेकर आता-जाता है। आतिफ ने यह बात अपने दोस्त आरिफ को बताई। जिसके बाद आरिफ ने पूरा गैंग तैयार किया और कुछ आने-जाने वाले रास्ते की रैकी की। लूट से पूर्व गैंग ने नोएडा के एक वाहन चोर दानिश से संपर्क किया। जिसके बाद दानिश ने चोरी की एक बाइक उपलब्ध कराई। ट्रोनिका सिटी क्षेत्र स्थित पूजा कॉलोनी निवासी दानिश ने इस गैंग को हथियार उपलब्ध कराए।

गैंग स्क्रैप कारोबारी का पीछा दिल्ली के सीलमपुर से शुरू किया और नंदग्राम क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर आते ही गाड़ी रुकवाकर नगदी से भरा बैग लूट लिया। बैग लूटने के बाद जैसे ही बाइक से भागने लगे, तो बाइक स्टार्ट नही हुई और बाइक को वहीं छोड़कर पैदल ही भाग गए। आगे जाकर गैंग सने एक स्कूटी लूटी और फिर उस स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लूट की स्कूटी बरामद कर ली है। डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस गैंग में कुछ और भी शामिल है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।