नगर निगम ने कराई 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

-वसुंधरा जोन के मकनपुर में अवैध अतिक्रमण पर निगम का चला बुलडोजर, 3540 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

गाजियाबाद। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। कार्रवाई करते हुए करीब 20 करोड़ रूपए की 3540 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। उक्त जमीन लोगों द्वारा कब्जा कर फर्नीचर का कारोबार किया जा रहा था। नगर निगम ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के आदेश पर वसुंधरा जोन के खसरा नंबर 1544 तथा 1545 को अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे की देखरेख में कब्जा मुक्त कराया गया।
अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी आरएन पाण्डेय ने बताया कि उक्त स्थल पर फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री लगाई गई थी। जैसे ही शिकायत प्राप्त हुई तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम की टीम ने करीब 3540 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कब्जामुक्त जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रूपए है। उन्होंने बताया नगर आयुक्त के आदेश पर जमीन पर कब्जा करने वाले राकेश त्यागी, संजय त्यागी और उनके साथियों पर कार्रवाई की जाएगी। वसुंधरा जोन के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी अगर कोई किसी प्रकार का नगर निगम की जमीन को कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान जोनल प्रभारी एसके राय, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक शरण आदि अधिकारी उपस्थित रहे।