नगर निगम औद्योगिक क्षेत्रों में करा रहा सड़क निर्माण

-प्रदूषण से निपटने और हवा की गुणवत्ता सुधारने में मिलेगी मदद
-औद्योगिक क्षेत्रों दो दर्जन से अधिक सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य शुरु

गाजियाबाद। नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की दो दर्जन से अधिक सड़कों को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़क दुरुस्त होने पर जहां प्रदूषण से निपटने में मदद मिलेगी वहीं हवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों की दो दर्जन से अधिक सड़कों को चिन्हिंत कर चुका हैं। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्य शुरु हो गया हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में चिन्हिंत सड़कों का कार्य शुरु किया गया।

गाजियाबाद में हुई इन्वेस्टर मीट के क्रम में औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा मुख्य मार्गों के निर्माण के लिए उद्यमियों ने नगर आयुक्त से मांग की थी। जिस पर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को मुख्य मार्गों का चयन करने एवं सर्वे करते हुए कार्रवाही के निर्देश दिए थे। जिससे मुख्य मार्गो को दुरुस्त किया जा सकें। निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र में खराब पड़ी सड़कों के कारण जहां एक ओर प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा था तो वहीं हवा की गुणवत्ता भी खराब हो रही थी। इसके अलावा आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि शहर के लगभग 26 मुख्य मार्गो को चयनित किया गया हैं। जिसमें बुलंदशहर इंडस्ट्रियल रोड़, लोहा मंडी इंडस्ट्रियल रोड़, अमृत स्टील कंपाउंड, चिपियाना तथा साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल क्षेत्र की सड़कों को लिया गया है। मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रों को लिया गया है, जिसकी लागत लगभग 35 करोड 65 लाख रुपए है। औद्योगिक क्षेत्रों में खराब पड़ी सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य शुरु हो चुका हैं। वायु प्रदूषण नियंत्रण में सुधार के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में लगातार शहर हित में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जा रही हैं। जल्द ही निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।