अधूरे कार्यों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता: कपिल देव अग्रवाल

व्यायवासियक शिक्षा मंत्री का व्यापारियों ने किया स्वागत

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल में मुजफ्फरनगर के विधायक कपिलदेव अग्रवाल को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी है। सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल को फिर से वहीं विभाग मिले हैं, जो पिछले कार्यकाल में मिले थे। कपिलदेव अग्रवाल बुधवार को लखनऊ से मुजफ्फरनगर जाते समय गाजियाबाद के पीडब्ल्यूएडी गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रूके। इसके बाद शहर के व्यापारियों ने उनके सम्मान में मालीवाड़ा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में उनका अभिनंदन किया।
व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पिछली योजना में बहुत कार्य कराए। कुछ प्रगति पर है और कुछ बाकी है। फिर से वहीं विभाग मिलने से प्रगति वाले कार्य तेजी से कराएंगे। साथ ही जनहित के विभाग से जुड़े कार्य भी कराए जाएंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे। प्रदेश में सरकार की ओर से कौशल विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही है।

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट के तहत जिले-जिले के उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह सीधे तौर पर कौशल विकास से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र-सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर सभी वर्ग के युवाओं के कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई। आने वाले पांच साल में युवाओं के कौशल का विकास कराकर स्वयं रोजगार पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार ने विकास की योजनाओं को बिना भेदभाव लोगों तक पहुंचाया।

हर वर्ग हर समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। प्रदेश में कानून का राज रहा। आने वाले पांच साल में भी गुंडों और माफियाओं का प्रदेश से सफाया होगा। स्वागत के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल, बीके अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी बीके शर्मा हनुमान, संदीप सिंघल, लोकेश सिंघल, हरीश मोहन गर्ग, अर्पित गोयल, क्षितिज नागालिया, धीरज जायसवाल, देवेंद्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रदीप चौधरी, बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय आदि उपस्थित रहे।