पन्नी की थैली में कच्ची शराब भरकर करता था तस्करी का कारोबार

-32 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत तस्कर गिरफ्तार 

गाजियाबाद। होली का पर्व नजदीक है, लेकिन पर्व से पहले कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगा पाना आबकारी विभाग के लिए बड़ा चुनौती पूर्ण है। जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरु कर दी गई है। मगर होली को देख आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है क्योंकि होली से पहले गैर प्रांतों से अवैध शराब की प्राइवेट वाहनों से आवक शुरू हो जाती है। होली त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग की ओर से गैर प्रांत से आने वाली अवैध शराब एवं कच्ची शराब के अवैध कारोबार को रोकने को योजना बना ली गई है।

हिंडन खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब के कारोबार से जुड़े तस्कर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहें है। जिसके चलते आबकारी विभाग ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लोनी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब को पन्नी में भरकर 40 से 50 रुपए थैली में बेचता था। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें विभाग को कामयाबी भी मिल रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब माफियाओं के रंग में भंग पड़ रहा है। बावजूद इसके तस्कर अपनी जान को जोखिम में डालकर दुसरों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहें है।

जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह, राकेश त्रिपाठी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार देर शाम को टीलामोड़ थाना क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान तस्कर अशोक पुत्र स्व. निर्मल निवासी औरंगाबाद रिस्तल टीलामोड़ को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 32 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जो कि लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में कच्ची शराब को पन्नी की थैली में भरकर 40 से 50 रुपए थैली बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना टीला मोड़ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।