प्रधानमंत्री आवास: निवाड़ी में नवंबर तक तैयार होंगे 192 मकान

-जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर ने निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस भवनों का किया निरीक्षण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा निवाड़ी में निर्माण कराए जा रहे 528 ईडब्ल्यूएस भवनों में से करीब 192 भवनों के 96-96 ब्लॉक के भवनों का नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। प्रदेश शासन के आदेश पर जीडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाए जा रहे इन ईडब्ल्यूएस भवनों का जल्द निर्माण कराने पर फोकस है। इसी क्रम में जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने निवाड़ी में निर्माणाधीन ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निवाड़ी में कुल 528 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें 84 स्लैब नहीं डाले गए है। कांट्रेक्टर को जल्द इनके स्लैब डालने के निर्देश दिए गए है। वहीं,इनमें से 96-96 ब्लॉक के भवन तैयार है। इनमें करीब 192 भवनों का नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा करके निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही अन्य भवनों का जनवरी-2024 के पहले सप्ताह तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कांट्रेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। इंदिरापुरम में स्ट्रीट लाइट का किया निरीक्षण:जीडीए की इंदिरापुरम योजना में स्ट्रीट लाइट खराब होने और नहीं जल रही है। इसकी शिकायत मिलने पर जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई सड़कों की स्ट्रीट लाइट बंद मिली। इसे देख वह भड़क गए। उन्होंने विद्युत अनुभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को तीन दिन में इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी चीफ इंजीनियर ने बताया कि सुचेता कृपलानी मार्ग आईआरएस सोसाइटी रोड अभयखंड, सीआईएसएफ बटालियन रोड का निरीक्षण किया। इस पर लगभग 90 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट जलती मिली।वहीं,काला पत्थर रोड पर लगभग 70 प्रतिशत लाइट जलती पाई गई। दरअसल,जीडीए इंदिरापुरम योजना का रखरखाव करता है। पिछले हफ्ते इंदिरापुरम की पार्षद प्रीति जैन के पति अभिनव जैन समेत कई अन्य पार्षदों ने जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर इंदिरापुरम क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की थी।

जीडीए उपाध्यक्ष ने मौके पर प्रकाश विभाग के अधिकारियों को बुलाकर स्ट्रीट लाइट खराब होने का कारण और संख्या पूछी तो वह जवाब नहीं दे सकें। इससे नाराज जीडीए उपाध्यक्ष ने उन्हें फटकार लगाते हुए इन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए थे। जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को भी कहा था। मंगलवार रात को जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर इंदिरापुरम क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सीआईएसएफ  रोड समेत अन्य कई सड़कों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसमें से कुछ सड़कों पर ज्यादातर स्ट्रीट लाइट जलती हुई नहीं मिली। इससे नाराज होकर प्रभारी चीफ इंजीनियर ने जिन सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही। उन्हें विद्युत अनुभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता को तीन दिन के भीतर इन सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोबारा निरीक्षण के दौरान बंद मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कहीं है।