पटेल जयंती पर एसएसपी ने दिलाई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

-पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

गाजियाबाद। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर जिले में सोमवार को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया गया। गाजियाबाद पुलिस की ओर से ‘रन फोर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों और खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। हरसांव पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया।

परेड में पुलिस के आला अधिकारी से लेकर बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए। परेड से पूर्व एसएसपी मुनीराज जी., एसपी देहात डॉ ईरज राजा, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, सीएफओ सुनील कुमार, सीओ ने संयुक्त रुप से सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। एसएसपी मुनीराज जी. ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए सभी पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया। साथ ही परेड में शामिल होकर एसएसपी ने जवानों का हौंसला भी बढ़ाया।

एसएसपी मुनीराज जी. ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके विचार और कार्य हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मंत्र से जीने की प्रेरणा देते हैं। एसएसपी की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया कि वह राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे पर विखंडन नहीं होने देंगे की शपथ ली। इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा की शपथ ली गई।