दिल्ली-एनसीआर में दुपहिया वाहन चुराकर लाल बाग के जंगल करते थे एकत्रित

-चोरी की 16 दुपहिया वाहन समेत अंतर्राज्जीय गिरोह के दो वाहन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को लोनी बोर्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की स्कूटी व बाइक बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उन बाईकों को लाल बाग के वन के घने जंगल में छिपा देते थे। बाइक एकत्रित होने पर उन बाइकों को औने-पौने दामों में दुसरे क्षेत्र में ले जाकर बेच देते थे। आरोपी अब तक 50 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है।

लोनी बोर्डर थाने में सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि एसआई सौरभ कुमार, नीरज कुमार, विशाल सिंह की टीम ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान दो नंबर बस स्टैण्ड के पास से शाहिद पुत्र शहनवाज, इरफान पुत्र शमशेर निवासी बुद्ध नगर सुनहरी मस्जिद नसबंदी कॉलोनी लोनी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिनकी निशानेदही पर 12 अन्य बाइक, तीन स्कूटी, तंमचा, कारतूस बरामद किया गया। वहीं आरोपी का साथी समीर पुत्र इकरार निवासी पक्के बलराम नगर लोनी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी अपने साथी समीर के साथ मिलकर रात को दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर वाहनों की रैकी करते थे। मौका पाकर उक्त बाइक को चुराकर लाल बाग के घने जंगल में खड़ा कर देतूे थे। मामला शांत होने के बाद उक्त वाहन को 8 से 15 हजार रुपए में दुसरे क्षेत्र में ले जाकर बेच देते थे। पकड़े गए आरोपी 50 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में 1 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।