दिल्ली की शराब समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली से शराब लाने वालों पर नजर रखने के लिए आबकारी विभाग की टीम दिल्ली बोर्डर पर 24 घंटे मुस्तैदी से डटी हुई है। जिससे कोई भी व्यक्ति दिल्ली की शराब लेकर गाजियाबाद में प्रवेश न कर सकें। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो कि दिल्ली से शराब लेकर आ रहे थे। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में प्रवर्तन अभियान के क्रम में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया रविवार रात को आबकारी निरीक्षकों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा, लोनी एवं मोदीनगर में देर रात्रि तक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक वेगनर कार से 12 बोतल किंगफिशर बियर दिल्ली मार्का के साथ दो आरोपी संभु सिंह एवं उधम सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम होंडा अमेज कार से 10 हाफ ब्लेन्डर प्राइड सभी दिल्ली मार्का के साथ परिवहन करते हुए एक आरोपी मुकेश पुत्र वसुदेव को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी दिल्ली से शराब लेकर आ रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।