जीएसटी वृद्धि रूकने से व्यापारियों में खुशी

गाजियाबाद। कपड़ा गारमेंट्स होजरी टेक्सटाइल व्यापार पर 1 जनवरी से प्रस्तावित जीएसटी 12 प्रतिशत किए जाने के प्रस्ताव को वापस लेकर पुन: पूर्ववत 5 प्रतिशत किए जाने पर कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने सरकार का आभार जताया है। जीएसटी परिषद ने सर्वसम्मति से कपड़ों पर जीएसटी में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी को टालने का फैसला किया है। भविष्य के रोडमैप के लिए परिषद की अगली बैठक में इस मुद्दे पर फिर से चर्चा की जाएगी। कपड़ा व्यापारी एसोसियेशन गाजियाबाद के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और महामंत्री रजनीश बंसल का कहना है कि टेक्सटाइल पर जीएसटी दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी की गई थी, जो 1 जनवरी से लागू होनी थी। कपड़ा, टेक्सटाइल, गारमेंट एवं होजरी आदि के व्यापारी जीएसटी बढऩे से काफी परेशान थे और लगातार सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे थे। व्यापारियों की कठिनाइयों एवं मांग को समझ कर सरकार ने व्यापारियों के हित में 12 प्रतिशत की दर को लागू नहीं करने का जो निर्णय लिया है, इससे व्यापारियों में खुशी की लहर है। सभी व्यापारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।