ब्राह्मण समाज की एकजुटता पंडित महेश चन्द्र शर्मा को होगी सच्ची श्रद्धांजलि: तरुण मिश्र

-अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा और गाजियाबाद महानगर महामंत्री बालकिशन शर्मा को दी श्रद्धांजलि

उदय भूमि ब्यूरो
गजियाबाद। ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के लिए प्रयास करना ही पंडित महेश चन्द्र शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पंडित महेश चन्द्र शर्मा ने ब्राह्मणों को एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास किया। ऐसे में ब्राह्मण समाज सेे जुड़े सभी लोगों को समाज को एकजुट बनाने एवं समाज की भलाई के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडि़त महेश चन्द्र शर्मा के निधन के बाद इंदिरापुरम स्थित जेकेजी स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने यह बातें कही। महासभा के गाजियाबाद महानगर महामंत्री बालकिशन शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए तरूण मिश्र ने कहा कि कोरोना आपदा ने हम सभी को कई जख्म दिए है और पंडित बाल किशन शर्मा का निधन गहरा जख्म है। देश भर में ब्राह्मण समाज के लाखों परिवारो में कोरोना महामारी ने अपना प्रकोप फैलाया। मृतकों के परिजनों की ईश्वर रक्षा करे और उनको शक्ति प्रदान करें। शोकसभा में कोरोना बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जे.के. गौड़, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) पंडित बिशन कौशिक, राष्ट्रीय सचिव पंडित हरी ओम शर्मा ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से गरीब और कोरोना काल में अनाथ हुए परिवारों की भी मदद की जा रही है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पितांबर शर्मा, जिलाध्यक्ष पंडित जयनन्द शर्मा, पंडित प्रेमचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना काल बेहद ही कठिन समय है और सभी के लिए बड़ा ही दुखदायी रहा है। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जे.के. गौड़ ने कहा कि पिछले 15 महिनों में कोविड-19 महामारी से पीडि़त सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। महामारी में कुछ परिवारो में माता-पिता की मृत्यु हो गई है। जिसके बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा की ओर से अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही उनके उज्जवल भवीष्य के लिए कुशल प्रयास किए जाएंगे। वहीं कुछ परिवारों में युवाओं की भी मृत्यु हो गई है। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए समाज सदैव तत्पर रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष पंडित पितांबर शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण सभा की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बीमारी से बचाव के लिए उनको खुद सुरक्षित रहना होगा। बाजार या सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। अपनी सुरक्षा के लिए साथ-साथ अन्य लोगों को भी बीमारी से दूर रखना होगा। इस दौरान पंडित रंजीत कुमार पाण्डेय, पं. राजीव शर्मा, पं. अनिल कुमार शर्मा, पं. मांगेराम शर्मा, पं. गणेश चन्द शर्मा, रविन्द्र शर्मा, आदेश कुमार शर्मा, करन शर्मा, विशाल शर्मा, मंजु शर्मा, मधु गोस्वामी, विनीत कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।