आईआईए ने डीएम को गिनाईं औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं

अग्निशमन स्टेशन की स्थापना करने की भी मांग

हापुड़। जिलाधिकारी सभाकक्ष हापुड़ में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने मसूरी-गुलावठी रोड, यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। आईआईए के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी कौशिक ने मसूरी-गुलावठी रोड औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन हेतु मसूरी क्षेत्र के मुख्य कट पर जाम की समस्या एवं इस क्षेत्र में आवागमन हेतु कनेक्टीविटी नेशनल हाइवे के पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अथवा वेब सिटी गाजियाबाद से स्थायी रास्ता विकसित कराने, औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाला कूड़ा एवं अपशिष्ट को डम्प करने हेतु स्थान चयनित कराए जाने अथवा औद्योगिक इकाईयों से डोर-2-डोर कूड़ा एवं अपशिष्ट कलेक्शन का प्रावधान कराए जाने, उक्त क्षेत्र में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने, नालियों की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की समस्या, अग्निशमन स्टेशन की स्थापना कराने, पीएनजी की आपूर्ति हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिकता पर स्थापित कराने तथा फेस-3 में गड्ढों पर पेच वर्क किए जाने संबंधित प्रकरणों को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी आश्वस्त किया कि उक्त औद्योगिक क्षेत्र में स्थायी रास्ता विकसित किए जाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसके सापेक्ष में सिचाईं विभाग से एक पृथक बैठक उक्त के संबंध में आयोजित की जाएगी। औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले कूड़े तथा पानी की निकासी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया है। सप्ताहभर के भीतर उक्त क्षेत्र का आर्किटेक्ट एवं एसोसिएशन के साथ निरीक्षण कर समुचित समाधान कराया जाए। प्रकाश व्यवस्था एवं सड़कों के निर्माण के संबंध में यूपीसीडा के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को प्रस्तुत किया जा चुका है। आगामी सप्ताह तक प्रस्ताव प्राप्त हो जाएगा तथा उक्त क्षेत्र में सड़क निर्माण एवं प्रकाश की व्यवस्था शीघ्र कराई जाएगी। फेस-3 में गड्ढों पर पेचवर्क किए जाने संबंधित प्रकरण पर जिलाधिकारी ने यूपीसीडा के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि आगामी 5 दिनों में उक्त का निरीक्षण कर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिला पंचायत अधिकारी ने उक्त क्षेत्र में फायर टैंडर उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने आईआईए के पॉलिसी संबंधित प्रकरणों पर पृथक बैठक करने हेतु निर्देशित किया है। बैठक का संचालन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र हापुड़ के उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के अलावा विभिन्न विभागों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।