रेनबो पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को पार्षद मनोज गोयल ने खिलाई कीड़े मारने की दवा

गाजियाबाद। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा गुरुवार को रेनबो पब्लिक स्कूल सेक्टर-1 कामना वैशाली में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली के सहयोग से बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवाई खिलाई गई। हर साल आज के दिन यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जाता है। बच्चों के पेट में कीड़ा होने के कारण भूख ना लगना, खून की कमी हो जाती है, बच्चे स्वस्थ रहें इसी के तहत यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आज के दिन किया जाता है।

डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम पवित्रा गौरी द्वारा 150 बच्चों को यह दवाई खिलाई गई। डॉ रितु वर्मा ने कहा कीड़े होने पर बच्चों में कई प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देने लगते हैं। इसमें मुख्य रूप से छोटे बच्चों का मिट्टी खाना, दीवार से प्लास्टर छुड़ाकर खाना, चेहरे पर हल्क सफेद दाग होना, शौच के दौरान मल में कीड़े आना, पेट में दर्द रहना, भूख अधिक लगना, उल्टी होना शामिल है। अगर ऐसे लक्ष्ण बच्चों में दिखाई देने लगे, तो पेट में कीड़े होने की पूरी संभावना होती है।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भाजपा सरकार बेहद ही गंभीर है। बच्चों की पढाई के साथ-साथ उनकी स्वस्थ्य शरीर की देखभाल का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बच्चे स्वस्थ रहे, इसी उद्देश्य के साथ जनपद के सभी स्कूलों में कीड़े मारने की दवा खिलाई गई। इसी क्रम में रेनबो पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को यह दवा खिलाई गई। दवाई खिलाने के उपरांत बच्चों की देखरेख की गई। जिससे बच्चों में दवाई खाने के बाद कोई दुष्प्रभाव न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान राजकिशोर अग्रवाल, स्कूल की प्रबंधक किरण राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, विमला भट्ट, दुष्यंत गौतम, सुरेश, राज सिंह, जोली नेगी, पार्वती, पिंकी सहित अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।