दुर्गा पूजा : श्रद्धालुओं में उत्साह, बाजार गुलजार

कोलकाता के प्रमुख बाजारों में जबरदस्त भीड़

कोलकाता। कोलकाता में दुर्गा पूजा का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रमुख बाजारों में एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी है। खरीदारी के चक्कर में नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भूल गए हैं। इन बाजारों में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। कोलकाता में दुर्गा पूजा महोत्सव की व्यापक तैयारियां की गई हैं। मां दुर्गा के भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कोलकाता हाईकोर्ट ने दुर्गा पूजा महोत्सव के संबंध में जरूरी गाइड लाइन जारी कर दी हैं। आयोजकों को इन गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। इस बीच कोलकाता के प्रमुख बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। इन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने लायक है। ऐसे में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम के बनाए गए नियमों की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दे रही हैं। ज्यादातर नागरिकों का कहना है कि दुर्गा पूजा है और खरीदारी तो करनी है। चाहे कारोना हो या नहीं। गरियाहाट, नया बाजार, हातीबागान जैसे बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली है। उत्तरी कोलकाता के हातीबागान में फेरी दुकानदार अनूप कुमार ने मास्क ना पहनने पर कहा कि मैं इसे मुंह पर पहन क र ग्राहकों से बात नहीं कर पाता। हमने इतने माह कैसे बिताए, यह हम जानते हैं। कम से कम अब पिछले 2 सप्ताह से ग्राहक आ रहे हैं। सोदपुर, दमदम, गरिया और सोनारपुर के उप-नगरीय बाजारों में भी भीड़ कम नहीं थी। कुछ दुकानदारों का कहना है कि त्यौहार के दौरान उचित रूप से सामाजिक दूरी बनाना मुमकीन नहीं है। हालांकि ग्राहकों को नियंत्रित करने की कोशिश हो रही है। प्रत्येक ग्राहक को सैनेटाइजऱ भी दिया जा रहा है। उधर, इस स्थिति ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। उनका कहना है कि आलम यही रहा तो कोरोना का प्रकोप फिर बढ़ सकता है। सर्दी में कोरोना के खतरनाक होने की आशंका जाहिर की गई है।