आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में आईडियेशन वर्कशॉप का आयोजन

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में शनिवार को इंसटीट्यूशंस इनोवशन कांउसिल के कार्यक्रम आईडियेशन वर्कशाप के अन्तर्गत ”आइडियेशन इन मैडिकल डिवाईसिस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरम्भ शिक्षको व छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। कार्यशाला के आरम्भ में डॉ एस सदीश कुमार निदेशक आईटीएस कालिज ऑफ फार्मेसी ने बताया कि किसी भी इन्वोशन के लिए तीन आई, इन्सपाइरेशन, आइडियेशन तथा इम्पलीटेशन की जरूरत है।

कार्यशाला के मुख्य अतिथी एंव वक्ता मनीष गौड़ (प्रोडक्सन मैनेजर,स्ट्रक्चरल हार्ट इंडिया मैडट्रोनिक प्रा लि) ने छात्रो की विभिन्न प्रकार के स्वास्थय उपकरण के बारे में बताया। उन्होने बताया कि स्वास्थय उपकरण तीन चरण के होते है तथा हेल्थ केयर क्षेत्र में स्वास्थय उपकरणों के भविषय में प्रयोग के बारे में बताया।

आयोजन मे आईटीएस-दी एजुह्यकेशन गुप के चेयरमैन डॉ आरपी चढ्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्ढा ने समस्त अध्यापक व छात्रों से कहा कि आजकल स्वास्थय क्षेत्र मे विभिन्न नये उपकरणों का प्रयोग हो रहा है। इस कार्यशाला से विभिन्न प्रकार के स्वास्थय उपकरणों के प्रयोग करने की छात्रो को जानकारी मिली है । जो उनके ज्ञान मे वृ़द्घद्ध करेगी। इस कार्यक्रम मे बी फार्म एंव एम फार्म के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आंचल तथा संयोजन डॉ मनोज कुमार शर्मा ने किया।