इंटरपोल की कार्रवाई, नीरव की पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

अभी और बढ़ेंगी भगोड़ा हीरा कारोबारी की मुश्किलें

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। करीब 2 अरब डॉलर के बैंक घोटाले और धनशोधन प्रकरण में फंसे हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मुश्किलें निरंतर बढ़ रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल ने नीरव की पत्नी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। नीरव के खिलाफ काफी पहले यह नोटिस जारी हो चुका है। लगभग 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और धनशोधन प्रकरण में हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कस रहा है। भगोड़ा कारोबारी की हिरासत अवधि 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी। आरोपी नीरव मोदी को ब्रिटेन में अदालत के समक्ष वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया गया था। पिछले साल मार्च में नीरव की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से वह दक्षिण पश्चिम लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है। इससे पहले ब्रिटेन में नीरव की न्यायिक हिरासत 6 अगस्त तक बढ़ाई गई थी। भगोड़ा कारोबारी मोदी को भारत को प्रत्यर्पण करने के मामले की सुनवाई चल रही है। हीरा कारोबारी नीरव के कारनामे सामने आने के बाद भारत में हंगामा मच गया था। बाद में भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों ने नीरव के खिलाफ केस दर्ज किए थे। इस प्रकरण में नीरव का सहयोगी मेहुल चौकसी भी वांछित हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर कई करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली थी। जैसलमेर में भी 48 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। मुंबई में वर्ली के समुद्र महल में 4 फ्लैट, समुद्र से सटा फॉर्म हाउस, अलीबाग में भूमि, लंदन में फ्लैट, यूएई में आवासीय फ्लैट और बैंक में जमा के अलावा जैसलमेर में पवन चक्कियां भी जब्त कर ली गई थीं। इंटरपोल द्वारा नीरव मोदी की पत्नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने को भी बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।