ऑक्सीजन लेवल ठीक होना ही कोरोनावायरस से बचाव: सीएम चौहान

-आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता ने किया गांव का दौरा

धौलाना। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने धौलाना विधानसभा के आज केई गांव का दौरा कर ऑक्सीमीटर द्वारा कैंप के द्वारा व डोर टू डोर लोगों की ऑक्सीजन लेवल एवं पल्स की जांच की सीएम चौहान का कहना है की कोरोना वायरस अभी हमारे देश से गया नहीं है इसलिए सभी को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मार्क्स के साथ-साथ समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल की जांच कराते रहें शरीर में ऑक्सीजन लेवल का ठीक होना ही कोरोना वायरस से बचाव है गांव वालों का इस अभियान में बहुत सहयोग मिल रहा है। डा.मनोज तौमर देवेन्द्र शिशोदिया विनोद सैनी राजीव शर्मा ओर हिमांशु राणा का आज के जनजागरण अभियान में बहुत सहयोग रहा।

यूपी बोर्ड ने बढ़ाई बोर्ड परीक्षा फॉर्म की लास्ट डेट
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र 2021  2022 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा फार्म भरने तथा कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्रों की पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि व कक्षा 9 और 11 में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी गई है। अब विद्यार्थी संबंधित कालेज के प्रधानाचार्य को 21 सितंबर तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे। जो विद्यार्थी 21 सितंबर तक बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाएंगे। उन्हें 22 से 28 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म जमा करने का अंतिम मौका दिया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण 30 सितंबर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकेंगे। 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक इन विवरण की जांच की जाएगी। तथा 5 से 15 अक्टूबर के बीच संशोधन किए जा सकेंगे। कक्षा नौ और कक्षा 11 के लिए विलंब शुल्क के साथ 28 सितंबर तक पंजीकरण फार्मभरे जा सकेंगे। केएम एस पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ममता भारद्वाज एवं डायरेक्टर लोकेश भारद्वाज ने बताया की डेट बढ़ाए जाने से छात्रों को बोर्ड परीक्षा फार्म भरने का मौका मिलेगा। किसी भी कारण से बोर्ड फार्म न भर पाने वाले व  रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्र छात्रों को अवसर मिल सकेगा।