पीएम मोदी आज रात लालकिले से राष्ट्र को करेंगे संबोधित

सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौक पर कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रहस्पतिवार की शाम लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौक पर लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम हिस्सा लेंगे। यह पहला अवसर है जब पीएम मुगलकालीन स्मारक से सूर्यास्त के उपरांत राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर लाल किला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों की डयूटी लगाने के अलावा सौ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान पीएम द्वारा गुरु तेग बहादुर की स्मृति में डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखकर लाल किला परिसर में एक हजार सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सौ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के शूटर, स्वाट कमांडो आदि की तैनाती हुई है। पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर की बजाए लॉन से अपना संबोधन देंगे। संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक लाल किले को आयोजन स्थल के रूप में चुने जाने की अलग वजह है।

दरअसल लाल किले से 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की जान लेने का आदेश दिया था। पीएम मोदी रात साढ़े 9 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके भाषण में विभिन्न धर्मों और समुदायों के मध्य सौहार्द बढ़ाने पर जोर होगा। लाल किले पर बुधवार की शाम गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित 2 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। पहले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचे थे।