शहर की हरियाली के लिए वृक्षरोपण जरूरी: मनोज गोयल

गाजियाबाद। गंगा अपार्टमेंट कौशांबी में आरडब्ल्यू के साथ मिलकर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 150 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। पार्षद मनोज गोयल ने कहा दरअसल, हरियाली बढ़ाने के नाम पर हमेशा पौधारोपण होता रहा है, जबकि पर्यावरण संतुलन के लिए वन क्षेत्र को बढ़ाना चाहिए। वृक्ष ही वह ऑक्सीजन छोड़ते हैं जो जीवन के लिए प्राण वायु होती है। वृक्ष ही बढिय़ा बारिश के लिए मददगार होते हैं। पेड़ काटने से हर स्तर पर नुकसान ही नुकसान है। इस संबंध में हर हाल में गंभीरता बरती जानी चाहिए। अगर समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाला समय शहरों को मरुस्थल बनाने में कसर नहीं छोड़ेगा। इस दौरान अध्यक्ष नीता जैन, उपाध्यक्ष हरदेश अग्रवाल, भाजपा नेता नीलांश गुप्ता, नवीन उप्पल, सचिव नीलम यादव, सदस्य दीप्ति जोशी, अनीता जैन, अमित जैन, अनुज जैन, वरुण जैन, योगेश गुप्ता, बृजपाल भाटी तथा पीसी गुप्ता गोपाल, एसके बजाज, सुनील सिंह, अमीषा, प्रीति, रीना, रिचा, श्रद्धा, दिनेश जोशी, मीरा अग्रवाल, पूनम वधावन, वरना, किती, हर्ष, एससी गुप्ता, कर्नल अश्विनी कुमार, शोभा रानी, बरनवाल, अवधेश कटिहार, शिव शंकर, उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।