औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करने की कवायद

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने खोला किसान सेवा केंद्र
भूमि बेचने को कृषकों की तरफ से 84 आवेदन

ग्रेटर नोएडा। शहर में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण काफी तत्पर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में औद्योगिक सेक्टरों को विकसित करने की कवायद भी तेज हो गई है। इसके मद्देनजर भूमि खरीद की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद चल रही है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर अग्रिम कार्रवाई आरंभ हो सकेगी। भूमि खरीद के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसान सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। किसानों को परेशानी से बचाने की खातिर यह केंद्र खोला गया है। इस केंद्र पर 3 दिन के भीतर 84 आवेदन आए हैं। यानी भूमि बेचने में किसान दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों की डिमांड बढ़ी है। इसे ध्यान में रखकर ग्रेनो प्राधिकरण ने 8 नए सेक्टर विकसित करने का निर्णय लिया है। यह सेक्टर जिन गांव की भूमि पर विकसित होने हैं, वहां की भूमि क्रय की जा रही है। प्राधिकरण सीधे किसानों से भूमि खरीद रहा है। इसमें बिचौलियों का कोई रोल नहीं है। इस प्रक्रिया में समय कम लगता है। काम भी सरल हो जाता है। किसानों को परेशानी से बचाने को प्राधिकरण कार्यालय में किसान सेवा केंद्र आरंभ किया गया है। भूमि देने के इच्छुक किसान वहां आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राधिकरण तहसील की प्रक्रिया अपने स्तर पर पूरी करता है। किसान सेवा केंद्र का कृषक खूब लाभ उठा रहे हैं। नतीजन इस केंद्र में निरंतर आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को लडपुरा गांव के 14, खोदना कला के 5, भनौता के 5, खेड़ी के 2, वेदपुरा, दादूपुर, सुनपुरा और पावरी के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। 3 दिन में अब तक 84 आवेदन मिल चुके हैं। किसानों से भूमि खरीदने के बाद वहां सेक्टरों का विकास किया जाएगा। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। नए औद्योगिक सेक्टर बसने पर रोजगार के साधनों में भी वृद्धि होगी।