5 जुलाई से अनलॉक होंगे मल्टीप्लेक्स और जिम

सिनेमाघर और स्टेडियम में भी लौटेगी रौनक

नोएडा। जनपद में सोमवार से मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्टेडियम और जिम अनलॉक हो जाएंगे। इस दौरान निर्धारित गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करना होगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्त होने के मद्देनजर पाबंदियां निरंतर कम की जा रही हैं। इसी क्रम में यह राहत दी गई है। गाइड लाइन के मुताबिक मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्टेडियम और जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इस दरम्यान सैनिटाइजर इत्यादि का इंतजाम भी संचालकों को करना होगा। संचालकों के ऊपर यह जिम्मेदारी भी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं। नतीजन कुछ पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल रात 9 बजे तक खुल रहे हैं, मगर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में अभी साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों, रिहायशी क्षेत्रों और कार्यालयों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा। पिछले काफी समय से सिनेमा हॉल, जिम और रेस्तरां आदि के बंद होने से जहां नागरिकों का रोजगार प्रभावित था, वहीं कारोबारियों का भी भारी नुकसान हो रहा था। माना जा रहा है कि बाजार, रेस्तरां के बाद अब मल्टीप्लेक्स, सिनेमा और जिम खोलने से अर्थव्यवस्था का पहिया गति पकड़ेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत गेट पर पल्स आॅक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी तथा एक कुर्सी छोड़कर बैठने की व्यवस्था होगी। इन संस्थान के संचालकों को सभी जरूरी नियमों का पालन करना होगा।