दिल्ली के उप मुख्यमंत्री से मांगी गई रिश्वत, डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों पर लगाये गंभीर आरोप

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया का आरोप, खेत में देवताओं का चबूतरा बनाने पर मांगी रिश्वत।पैतृक गांव शाहपुर फगोता में कुलदेवता का स्थान बना किया भंडारा। पैतृक गांव पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पूजा अर्चना करने के बाद पुलिस एवं प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि यह कैसी सरकार है किसान को अपने खेत में अपने कुल देवताओं के स्थान बनाने के लिए शासन और प्रशासन की नीतियों का शिकार होना पड़ रहा है।
उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना। पैतृक गांव शाहपुर फगौता में अपने कुल देवताओं के स्थान का चबूतरा बनवाने के बाद भंडारा कराने पहुंचे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पूजा अर्चना करने के बाद पुलिस एवं प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि यह कैसी सरकार है किसान को अपने खेत में अपने कुल देवताओं के स्थान बनाने के लिए शासन और प्रशासन की नीतियों का शिकार होना पड़ रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि योगी सरकार में यदि कोई अपने देवताओं का चबूतरा बनवाए तो क्या उसमें भी सरकार पैसा खाएगी इससे शर्मनाक बात नहीं हो सकती है। यह शायद भारत के वर्षों पुराने इतिहास में पहली बार हुआ होगा। खेतों में देवता का स्थान बनाने की नई परंपरा नहीं है। हजारों वर्ष पुरानी परंपरा है।
Manish-Sishodiya-village-temple
पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके खेत में पहले से देवताओं को स्थान था। देवताओं के प्रति श्रद्धा रखते हुए फिलहाल में पुन: निर्माण कराया है। मनीष सिसोदिया का कहना है किकि दो दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुंचे। अपना भ्रष्ट रवैया अपनाते हुए उनके परिजनों  से रिश्वत मांगने की कोशिश की। मनीष सिसोदिया के आरोप के बाद जिला पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। अधिकारियों का कहना है कि वह मौके पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग कराने के मकसद से निरीक्षण करने पहुंचे थे। बता दें कि तीन दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने शाहपुर फगोता स्थित स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने गांव पहुंचे मनीष सिसोदिया को बताया की बिजली का खंबा देवताओं के स्थल के सामने स्थापित था जिसे हटाने के नाम पर कुछ कर लेने की बात परिजनों से कही गई। बता दें कि स्थल पर प्राचीन मंदिर बना हुआ है। जमीन नरेंद्र, विरेंद्र और मनीष के नाम है। जमीन पर नरेंद्र आदि के पुराने समय से देवता स्थापित थे। वर्तमान में नरेंद्र सिंह आदि ने मंदिर की दीवार के साथ एक चबूतरा बनाकर देवता को स्थापित किया है। जिस पर पूजा-पाठ किया जा रहा है।
क्या कहते हैं एसडीएम
 एसडीएम धौलाना ने बताया उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के परिजन नरेंद्र सिंह आदि इस ट्रांसफार्मर को हटाने चाहते है। इसके लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के बाेल दिया गया है। मेरे द्वारा यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेजी गई थी। रिश्वत मांगने या निर्माण रुकवाने का आरोप निराधार है।
विजय वर्धन तोमर, उपजिलाधिकारी, धौलाना
ट्रांसफार्मर को शिफ्ट कर दिया गया है। दो दिन पहले ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर मौके का निरीक्षण किया गया था। हादसे के मकसद ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग किया गया है।
भूपेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम