टिकट बुकिंग के बाद भी चलेगी मर्जी, तारीख बदल कर सकेंगे सफर

-तारीख बदलने के लिए कैंसल करना पड़ता था टिकट

दिल्ली। रेलवे ने काउंटर टिकट लेनेवाले यात्रियों को नई सौगात दी है। अब काउंटर से रिजर्वेशन लेनेवाले यात्री को अगर किसी कारण से यात्रा की तारीख बदलनी पड़े तो उसे फिक्र करने की कोई बात नहीं है। रिजर्व टिकट की तारीख आप दोबारा से प्लानिंग करके भी सफर से पहले बदल सकते हैं। यात्री तारीख बदलने का विकल्प एक ही बार ले सकेंगे। यात्रा की तारीख में बदलाव ट्रेन के खुलने से दो दिन पहले करवाना होगा। रेलवे के तारीख बदलने की सुविधा का लाभ अभी ऑनलाइन टिकट लेने वालों को नहीं दिया गया है। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर बुकिंग काउंटर से लेनेवाले रिजर्व टिकट पर तारीख बदलने की सुविधा का फार्मूला सफल रहा तो जल्द ही इसे ऑनलाइन टिकट मोड पर भी लागू करने पर विचार किया जायेगा।
तारीख बदलने के चक्कर में करनी पड़ती थी टिकट कैंसल
किसी कारण से ट्रेन का रिजर्वेशन कराने के बाद सफर करने की तिथि में बदलाव हो जाता था तो टिकट कैंसिल कराने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं था। पहले टिकट कैंसल कराने में पैसे खर्च और नयी तिथि का टिकट लेने में भी दूसरा खर्च।
यूं होगी बुकिंग काउंटर से टिकट कैंसल
– यात्रा तारीख बदलने के लिए बुकिंग काउंटर पर जाना होगा।
– यात्रा की तारीख में बदलाव एक टिकट पर केवल एक ही बार होगा, चाहे वह कंफर्म हो या आरएसी और वेटिंग।
– पहले के बुक टिकट को रिजर्वेशन काउंटर में सरेंडर करना होगा।