अब जेड सुरक्षा घेरे में रहेंगे ओवैसी

जानलेवा हमले के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी

लखनऊ। केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। ओवैसी की कार पर गोलीबारी की घटना के बाद यह कदम उठाया गया है। उधर, हमले के बाद ओवैसी ने सुरक्षा न लेने की बात कही थी। एआईएमआईएम मुखिया ओवैसी की कार पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सघन पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा है कि ओवैसी के बयानों से वह नाराज थे।

बता दें कि मेरठ से दिल्ली आते समय गुरुवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा में छिजारसी टोल गेट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर 2 युवकों ने गोलियां चला दी थीं। जानलेवा हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए। ओवैसी पर हमले के बाद सियासत एकाएक गरमा गई है। उधर, केंद्र सरकार ने ओवैसी की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।हालांकि कार पर हमले के बाद ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ना डरने वाला हूं, ना सुरक्षा लेने वाला हूं।

अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा। यदि किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे। वहीं, ओवैसी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने सचिन निवासी गौतमबुद्ध नगर और शुभम निवासी देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जांच में मालूम पड़ा है कि सचिन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के भाषणों को लेकर नाराज था। इसलिए पिछले कई दिनों से वह ओवैसी पर हमले की योजना बना रहा था। दोनों आरोपी मेरठ में ओवैसी की चुनावी सभा में भी मौजूद थे।