मथुरा में अखिलेश और अपराधियों पर जमकर बरसे अमित शाह

गृहमंत्री की जनता से अपील, राधे-राधे कर दे दो आशीर्वाद

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले गुंडाराज का बोल-बाला था। आज परिस्थितियां बिल्कुल बदल चुकी हैं। गुंडे-बदमाश अब अपनी जान बचाने को सरेंडर कर रहे हैं। अपराधियों पर कार्रवाई होने पर अखिलेश यादव की बेचैनी बढ़ जाती है। गृहमंत्री अमित शाह ने सपा और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि यूपी में लंबे वक्त तक जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण का राज रहा। 5 साल के बाद भी अखिलेश के करीबियों पर नोटों का भंडार मिल रहा है। अखिलेश राज में बहन-बेटियां परेशान थीं, मगर भाजपा की सरकार आने के बाद अपराधियों की अक्ल ठिकाने आ गई।गुंडे-बदमाश अब गले में पट्टी लटका कर सरेंडर करने को मजबूर हैं। गृहमंत्री शाह ने सपा नेता एवं सांसद आजम खान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजम को पकड़ा तो धाराएं कम पड़ गर्इं। इतने केस उनके ऊपर लगाए गए। माफिया के कब्जे से भाजपा सरकार ने भूमि को मुक्त कराया। भाजपा सरकार कानून व्यवस्था लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू के शासन के मुकाबले भजपा के राज में डकैती में 70, लूट में 72 और हत्या में 29 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा अपहरण के केस भी 35 फीसदी कम हो गए।

उन्होंने मतदाताओं से वोट देने की अपील कर कहा कि राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो। अगले 5 साल में यूपी को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने का काम करेंगे। गृहमंत्री शाह ने ब्राह्मण समाज को भी लुभाने की कोशिश की। कहा कि हम भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बना रहे हैं। इसके अलावा मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थस्थान घोषित कर विकास किया जा रहा है।