अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जाए : डीएम

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 मई 2022 तक जिन किसानों को अफीम का चीरा लगाना है उन सभी किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकने हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में आबकारी विभाग की स्वापक नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में नीति विषयक मामलों में सुधार के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे, एन.सी.बी. के अधिकारी पंकज दुबे, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स दीपक शर्मा, आबकारी निरीक्षण आंवला तथा फरीदपुर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर संदेह हो कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है, उसको हर हाल में रोका जाए।