सिर्फ शोध महाविद्यालय को खोलने की अनुमति

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सभी डिग्री कालेजों को जारी किया पत्र

उदय भूमि ब्यूरो
अश्वनी शर्मा, बरेली। कोराना महामारी के चलते मार्च से शासनादेश के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्व विद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। अभी अटकलें लगाई जा रही थीं 15 अक्टूबर से सभी महाविद्यालय नियमित रूप से खोले जाएंगे। लेकिन विश्वविद्यालय ने पत्र जारी कर साफ निर्देश दिए हैं कि सिर्फ शोध कराने वाले महा विद्यालय ही खुलेंगे। विश्व विद्यालय कुल सचिव डा. सुनीता पांडे ने बताया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश के अनुसार विश्व विद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में ऑनलिइन व दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसे ही प्राथमिकता भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्व विद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में केवल पीएचडी छात्र छात्राओं, परा स्नातक के वो छात्र जिन्हें विज्ञापन और तकनीकि विधाओं में प्रयोगशाला संबंधी कार्य की जरुरत पड़ती है, ऐसे छात्र छात्राओं के लिए महा विद्यालय 15 अक्टूबर 2020 से खोलने की अनुमति होगी। बाकी कालेजों के लिए 3 सितंबर 2020 के शासनादेश जारी रहेंगे।