मस्जिद में मिला शिवलिंग, हिंदू पक्ष बोले मिल गए बाबा

लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इस बीच हिंदू पक्ष की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। दावा है कि मस्जिद के भीतर शिवलिंग मिला है। नंदी के ठीक सामने यह शिवलिंग मिलने से हिंदू पक्ष काफी उत्साहित है। उधर, कोर्ट ने संबंधित एरिया को तत्काल सील करने का आदेश दिया है। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला आजकल काफी सुर्खियों में है। अदालत के आदेश पर मस्जिद परिसर में सर्वे कराया गया है। सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान अधिवक्ता विष्णु जैन ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

याचिका में कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद में वजूखाने के भीतर शिवलिंग मिला है। अधिवक्ता ने संबंधित स्थान को सील करने की मांग कोर्ट से की थी। कोर्ट ने इस मांग को मान लिया है। कोर्ट ने वाराणसी जिला प्रशासन को मस्जिद में वजूखाना एरिया को सील करने का आदेश दिया है। वजूखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी प्रशासन को संभालनी होगी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सील किए स्थान पर किसी भी नागरिक का प्रवेश वर्जित कर दिया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और सीआरपीएफ कमांडेंट वाराणसी को आदेश दिए गए हैं कि वे सील किए गए स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लें।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि प्रशासनिक कार्यों निगरानी की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा मुख्य सचिव की होगी। उधर, दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में नंदी के ठीक सामने वजू खाने में शिवलिंग मिला है। ऐसे में वजूखाने का पानी खाली कराया गया। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने किसी भी प्रकार के दावों को खारिज कर दिया है।