जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी ने ली खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़।
विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई समिति का मुख्य उद्देश्य जनपद में ग्रामीण आंचलो शहरी युवाओं एवं युवतियों, बालक बालिकाओं का चयन कर प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट स्टेडियम में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उत्कृष्ट एवं उदियमान खिलाडिय़ों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप विशेषज्ञों की टीम के द्वारा चयनित कर। उन्हें प्रदेश में स्थापित स्पोर्ट हॉस्टल एवं कालेजों में रखकर भोजन, रहने हेतु छात्रावास की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुविधाऐं मुहिया कराना व अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। खेल के बहुमुखी विकास के लिए वर्ष 1984 में जनपदों में जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के गठन का निर्णय उ0प्र0 शासन के द्वारा लिया गया। समिति का गठन करने के पीछे खेलो के प्रति अभिरूचि के अवसर प्रदान करना है। जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके चंकि परिवार, ग्राम, ब्लाक, तहसील, जहां से प्रतिभाऐं और युवा वर्ग के पास योग्यताओं का प्रचुर मात्रा में भण्डार है। उसका सुंसगत एवं व्यवस्थित ढंग से चयन व विकास की आवश्यकता एवं प्रतिस्पर्धा, जानकारी, प्रचार-प्रसार की दृष्टि समिति की स्थापना के बाद ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक श्रंखलाबद्ध ढंग से एकरूपता देखने को मिलेगी। खिलाडिय़ों को योजनाओं का पारदर्शी ढंग से अधिक से अधिक लाभ देने एवं ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक युवाओं एवं खिलाडिय़ों को चिन्हित कर खेलो में प्रतिभागिता वृद्धि, खेल कोशल में उत्कृष्ठता लाने एवं स्थानीय एवं परमपरागत खेलो को बढ़ावा देने के लिए इस समिति के पुर्नगठन की आवश्यकता हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वे अपने स्कूल कॉलेजों में खेलों हेतु उपयुक्त स्थान का चयन अवश्यक करें। उन्होने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वे खाद्यय सुरक्षा अधिकारी के साथ में मिलकर जिम में बेचे जा रहे। सप्लीमेन्ट का निरीक्षण करें जनपद में जिला मुख्यालय स्टेडियम स्थापना हो और तहसील स्तर पर भी खेल से सम्बन्धित बैठकें आयोजित की जायें। बैठक के अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेलो को लेकर जो यह पहल हुई है। उसे बड़ी प्रशन्नता हो रही है। खेल प्रोत्साहन समिति की बैठकें प्रत्येक छ: माह में आयोजित करायी जानी चाहिऐं। खेल समिति के चयनित सदस्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।