एनटीपीसी दादरी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर और आईटीआई को बांटे गये स्वास्थ्य संबंधी उपकरण

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से बचाव करने हेतु एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और आई.टी.आई, ऊंचाअमीपुर को खादी मास्क और स्वास्थ्य जांच संबंधी उपकरण दिये गये। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि (एसएससी-फरीदाबाद) से महाप्रबंधक (वित्त), बीके गर्ग एवं अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य विजेन्द्र पाल शर्मा को 850 खादी मास्क, 01 एक्यूसर थर्मामीटर, 01 एक्यूसर पल्स ऑक्सीमीटर तथा 01 सेनिटाइजर स्प्रे मशीन प्रदान की गयी तथा आईटीआई, ऊंचाअमीपुर के अनुदेशक (इलैक्ट्रिशियन) मनोज कुमार भाटी को 250 खादी मास्क, 150 साबुन, 01 एक्यूसर थर्मामीटर, 01 एक्यूसर पल्स ऑक्सीमीटर और 01 सेनिटाइजर स्प्रे मशीन प्रदान किये गये। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (वित्त) राहुल राणा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सचिव, प्रेरणा समिति सुश्री श्वेता भी उपस्थित थीं।