गांव सीकरी खुर्द में नाले की सफाई का काम शुरु

मोदीनगर । बरसात के सीजन को लेकर सिचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सोमवार से गांव सीकरी खुर्द में नाले की सफाई का कार्य शुरु किया गया है। क्षेत्रीय विधायक डा.मंजू सिवाच की मौजूदगी में नाले की सफाई का कार्य शुरु हुआ। ग्राम सीकरी खुर्द मे सीकरी माता मंदिर के निकट स्थित नाले की सफाई की जा रही है। इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्राम सीकरी खुर्द स्थित नाले की सफाई टेल से शुरू होकर अंत तक की जाएगी। नाले में जगह-जगह घास व ठेक जमा है जिसको मशीन द्वारा पूर्णतया साफ किया जाएगा ।यह नाला लंबे समय से दूषित एवं गंदा पड़ा था । काफी दिनों बाद इसकी सफाई का शुभारंभ हुआ है। सिंचाई विभाग द्वारा नाले में जमा सिल्ट को ठीक तरीके से साफ किया जाएगा जिससे कि जमीन के नीचे के पानी को दूषित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह, बृजराज सिंह अवर अभियंता, प्रदीप जिलेदार, विनय, शीशपाल, अशोक मुखिया, जसवंत उपाध्याय व हिमांशु थापर आदि लोग उपस्थित रहे।