जुलूसे मुहम्मदी पर मुस्तैद दिखे वालेन्टियर्स

बरेली। बारावफात के अवसर पर बरेली में कोविड 19 के कारण जलूस निकालने की अनुमति अनलाक की प्रक्रिया अनुपालन के अनुरूप कई कड़े प्रतिबंधों के अन्तर्गत प्रदान की गई, इसमें इस वर्ष अन्जुमनों को सम्मिलित नहीं किया गया था। जुलूस में सिर्फ कारों व दुपहिया वाहन स्कूटी मोटरसाइकिलों के साथ जुलूस निकाला गया।
जुलूस में सिविल डिफेंस निष्काम वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन राजीव शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में सिविल डिफेंस के वालेन्टियर उपस्थित रहे। इनमें श्री अलखनाथ प्रभाग के उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल, पोस्ट वार्डन गीता शर्मा, साबिर हसन,आसिया अली, पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा,डिप्टी पोस्ट वार्डन पवन कालरा, चरणकमल जीत सैक्टर वार्डन आयूष अग्रवाल, विशाल वर्मा, अंशुल अग्रवाल, अलौकिक शर्मा, शुभम अग्रवाल, राजीव श्रीवास्तव, राजीव कनौजिया, अमित कुमार, सत्यपाल सिंह, कमलेश मोर्या, सरबन गुप्ता, राकेश कनौजिया आदि ने यातायात व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान किया। जुलूस के अंत में चीफ वार्डन राजीव शर्मा व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने उपस्थित सभी वार्डनों को उनके बहुमूल्य सहयोग करने के लिए उनको धन्यवाद दिया।