यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! यूएई की यात्रा पर जाने से पहले समझें नए नियम

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर जाने से पहले यात्रियों को जरूरी नियमों की जानकारी होना जरूरी है। अन्यथा वह मुश्किल में पड़ सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूएईकी यात्रा के संबंध में नई गाड लाइन जारी की हैं। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। गाइड लाइन के अनुसार 12 साल से ज्यादा आयु के यात्रियों को यात्रा से पहले विमान की वेबसाइट पर कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की जानकारी देनी होगी। यह रिपोर्ट प्रस्थान से 96 घंटे पहले की नहीं होनी चाहिए। सरकार से मान्यता प्राप्त लैब अथवा वेबसाइट पर उपलब्ध प्रमाणित लैब की रिपोर्ट होना अनिवार्य है। भारत में अंतरराष्ट्रीय विमानों से विदेश से लौट रहे नागरिकों के लिए 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और 7 दिन का होम क्वारंटाइन जरूरी है। निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट सौंपने वालों को इसमें छूट दी गई है। यह रिपोर्ट विमान के उड़ान भरने के 96 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए। इसके अतिक्ति सिर्फ उन क्रू मेंबस को विमान संचालित करने की परमिशन है, जिनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव होती है। उधर, भारत में कोरोना के पॉजिटिव केस 31 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 31 लाख 67 हजार 324 केस सामने आए हैं। इनमें से 7 लाख 4 हजार 348 एक्टिव केस हैं। 24 लाख 4 हजार 585 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 58 हजार 390 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। इसके बावजूद यह महामारी फिलहाल रूकती दिखाई नहीं दे रही है। भारत में कोरोना के चलते पिछले कई माह से डर का माहौल कायम है।