शिक्षक की डांट से क्षुब्ध छात्र ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गाजियाबाद। सिहानीगेट थाना क्षेत्र में एक छात्र ने स्कूल शिक्षक की डांट से क्षुब्ध होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब इसका पता परिजनों को चला तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शिक्षक पर हत्या का आरोपी लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिहानी गेट थाना क्षेत्र के शिब्बनपुरा स्थित पब्लिक हैप्पी मॉडल स्कूल के आठवीं के छात्र प्रिंस (15) ने गुरुवार को शिक्षक की डांट से घर जाकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने स्कूल पर जाकर हंगामा शुरु कर दिया। प्रिंस के छोटे भाई-बहन भी उसी स्कूल के छात्र हैं।

प्रिंस के पिता हीरालाल गाय-भैंस का दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। पीडि़त हीरालाल ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह फीस जमा नही कर पा रहे थे। स्कूल प्रबंधन को कुछ समय में फीस जमा करने की बात कही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल से शिक्षक प्रिंस को दो दिन से घर वापस भेज रहे थे। स्कूल में परिजनों ने करीब तीन घंटों तक हंगामा किया। परिजनों के रोष को देखते हुए पुलिस स्कूल शिक्षक कुसुम को थाने लेकर आई। वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि प्रिंस की स्कूल में लड़ाई हो गई थी। जिस पर उसे शिक्षक ने डांट दिया। सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।