मंहगे शौक का चस्का: हापुड़ से चोरी की कार में बैठकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में करता था वाहन चोरी

  • 25 हजार इनामी बदमाश समेत तीन अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। खुद के मंहगे शौक और गर्लफ्रेंड के सामने इम्प्रेशन बनाने के लिए दिल्ली, एनसीआर में चार पहिया वाहन चुराने वाले 25 हजार इनामी समेत अंतर्राज्जीय गिरोह के तीन वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित बहुत ही शातिर है। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरोह के साथी रैकी करते थे और फिर गाड़ी को चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदल देते थे। जिसके बाद चोरी की गाडिय़ों को दुसरे जनपद में ले जाकर बेच देते थे। कार बेचकर आए रुपयों को आपस में बांट कर मौज-मस्ती और गर्लफे्रंड को खुश करने के लिए मंहगे गिफ्ट देते थे। गिरोह के दो साथी फरार है। पकड़े गए वाहन चोर पिछले करीब 5 साल से लगातार वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जो कि 1 हजार से अधिक वाहन चोरी कर उसे ऑनलाइन ऐप के माध्यम से बेच चुके है और कुछ को कबाड़ में कटवा चुके है। गिरोह में शामिल 7 वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच की टीम पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अंशु जैन, सीओ प्रथम

मंगलवार को अपने ऑफिस में सीओ प्रथम अंशु जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा, एसआई सत्यवीर सिंह, अरुण वर्मा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात एनएच-24 हापुड़ की ओर से डासना आती हुई रोड़ पर चेकिंग के दौरान दीपांशु पुत्र विपिन निवासी बछलौता रोड़ सांई मंदिर बाबूगढ़ हापुड, गौरव भाटी उर्फ अमन उर्फ सोनू पुत्र गंगाशरण निवासी पंचशील कॉलोनी, निजाम पुत्र आस मौहम्मद निवासी लक्ष्मण गार्डन पंसौडा को घटना में प्रयुक्त चोरी की दो कार मौबिलो व सैंट्रो, 4 जोडी नंबर प्लेट, महिन्द्र बैलेरों का लॉकिंग सिस्टम, ईसीएम, गाडी स्टार्ट करने के सॉकेट, चाबियों का गुच्छा, वाईफाई डॉगल बरामद किया गया। जिनकी निशानदेही पर तीन अन्य कार बलेनो, वेन्टो व ब्रेजा कार बरामद किया गया। उन्होंने बताया दीपांशु एक कुख्यात वाहन चोर के साथ शराब तस्कर भी है। जो कि मसूरी थाने का 25 हजार इनामी बदमाश है। जिसके खिलाफ हापुड़, गौतमबुद्धनगर, हरियाणा व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज है।

मुखबिर से सोमवार रात को सूचना मिली की चार पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के वाहन चोर हापुड से गाजियाबाद की ओर आने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, मेरठ एवं हरियाणा में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया पकड़े गए वाहन चोर शातिर किस्म के है। जो कि पिछले करीब 5 सालों से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। आरोपित अब तक 1 हजार से अधिक चार पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर, फर्जी कागजात तैयार कर उसे ऑनलाइन साइड पर बेचते देते थे। जिसमें उन्हें काफी पैसे मिल जाते थे। जो गाड़ी बिकती नही थी, उसे कबाड़ में कटवा देते थे। गिरोह के दो साथी गोपाल व नूर उर्फ रिकंू फरार है। इस गिरोह के 7 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। चोरी की गाड़ी बेचने के बाद आए रुपयों से मंहगे शौक पूरे करते थे। वारदात के दौरान मोबाइल फोन को फ्लाईट मोड पर डालकर डॉगल का प्रयोग करते थे। जिससे उन्हें पुलिस ट्रेस न कर सकें।