ऑपरेशन लंगड़ा : 50 हजार इनामी सुंदर समेत 9 बदमाश मुठभेड में गिरफ्तार

-पेट्रोल पंप, पीएनबी बैंक समेत तीन लूट का खुलासा

गाजियाबाद। अपराध रोकने, बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए जनपद में एक बार फिर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा शुरू हो गया है। मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक हुई तीन मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार इनामी बदमाश समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पेट्रोल पंप लूट, बैंक लूट समेत तीन लूट का खुलासा भी किया है। ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस रिकॉर्ड में अधिकारिक तौर पर मौजूद नही है। मगर निजी तौर पर बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए यह एक नाम दिया गया है। ऑपरेशन लंगड़ा से बदमाश भी गोली लगते ही दोबारा अपराध न करने की पुलिस से गुहार लगाते है। इसी डर से मसूरी पेट्रोल पंप लूट मामले में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मगर अब पुलिस की कार्रवाई से लग रहा है कि पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ रही है।

बुधवार को हरसांव स्थित पुलिस लाइन सभागार में मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी मुनिराज जी, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ. ईरज राजा, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा की मौजूदगी में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार रात से लेकर बुधवार सुबह तक तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई है। इसमें 50 हजार ईनामी बदमाश समेत 9 बदमाशों को गोलियां लगी हैं। एक मुठभेड़ में पुलिस ने पेट्रोल पंप के 25 लाख कैश लूट की वारदात में एक और बदमाश को पकड़ा है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक में लूट वाली वारदात में दो बदमाश पकड़े गए हैं। इसके अलावा विजय नगर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को भी मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है।


उन्होंने बताया मंगलवार देर रात क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई मोहित कुमार एसओजी टीम नूरनगर सिहानी स्थित पी0एन0बी0 बैंक में 2 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक लूट की वारदात में फरार 2 लुटेरों रोबिन जाट पुत्र अशोक निवासी आदर्श नगर एनएसडी पब्लिक स्कूल के सामने नंदग्राम, हिमांशु उर्फ मोनि पुत्र हरी सिंह राजपूत निवासी नीयर सचिन स्वीट नंदग्राम को नंदी पार्क के पास से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लूट के 6 लाख रूपए, पिस्टल, तंमचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। बैंक लूट मामले में राजा उर्प यश त्यागी पुत्र नवीन त्यागी, पवन पुत्र चन्दन सिंह, मनीष त्यागी पुत्र इन्द्रेश त्यागी, गौरव उर्फ डैनी पुत्र यशपाल चौधरी निवासी नंदग्राम को एएलटी चौराहो से गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से लूट के दो लाख रूपए व बुलेट बाइक बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपियों ने मंहगें शौक को पूरा करने के लिए नूरनगर पीएनबी बैंक में लूट की योजना बनाई थी। रोबिन के मामा का उक्त पीएनबी बैंक में खाता है। जहां वह रूपए के लेनदेन को लेकर आता-जाता रहता था। बैंक में कोई गार्ड न होने की रोबिन को पूरी जानकारी थी। जिसके बाद रोबिन, हिमांशु, राजा और राहुल बैंक के अंदर गऐ और पवन, मनीष व गौरव उर्फ डैनी बैंक से कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए थे। यदि कोई गडबड होगी तो अंदर जाकर उनका साथ देंगे। थोडी देर में रोबिन, हिमांशु, राजा और राहुल बैंक लूटकर चले गए और बाकि साथी अलग-अलग रास्तों से निकल गऐ।

वहीं मंगलवार रात विजयनगर थाना क्षेत्र संतोष मेडिकल कॉलेज के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बबलू त्यागी नाम के व्यक्ति से सोने की चेन, अंगूठी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। बबलू त्यागी रात करीब साढ़े 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर राहुल विहार जा रहे थे। लूट होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो तुरंत काम्बिंग शुरू कर दी गई। जिसके बाद सिद्धार्थ विहार के पास कुछ देर बाद ही पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और दो बदमाशों को गोली लगी है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दोनों बदमाश भारत तोमर निवासी बड़ौत और गिरि निवासी नंदग्राम हैं। उनसे अंगूठी, दो हजार रुपए, बाइक, तमंचा बरामद हुआ है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

वहीं बुधवार सुबह एसओजी टीम और मसूरी पुलिस की टीम ने चितौड़ा जाने वाले रास्ते पर मुठभेड के दौरान पेट्रोल पंप लूट में फरार 50 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 28 मार्च को अरिहंत पेट्रोल पंप मसूरी से एचडीएफसी बैंक गोविंदपुरम मे हुई 22 लाख की लूट का दूसरा मुख्य आरोपी 50 हजार का इनामी सुन्दर पुत्र देवी सिंह निवासी राजीव गार्डन मंगल बाजार नियर श्मशान घाट लोनी को चितौड़ा जाने वाले रास्ते पर मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट के 7 लाख रुपये बरामद किया गया है। सुंदर का एक साथी मुकेश दो दिन पूर्व मुठभेड में गिरफ्तार किया जा चुका है। जिससे 10 लाख रुपए बरामद हुए थे। आरोपी ने मुकेश और नंदू के साथ मिलकर 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में 25 लाख रुपए कैश लूटा था। पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ ने उन्हें इतना कैश इक_ा होने की सूचना दी थी। बता दें कि आसिफ एक पुराने मामले में सरेंडर करके जेल जा चुका है। सुंदर पर डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास के 16 मुकदमे दिल्ली एनसीआर समेत अन्य जिलों में मुकदमें दर्ज है।