नगर आयुक्त के आदेश की उड़ रही धज्जियां

रामलीला मैदान में अस्थायी नाला नहीं बनाए जाने के दिए थे आदेश

आदेश का उल्लंघन कर जेसीबी से हो रही अस्थायी नाले की खुदाई

उदय भूमि ब्यूरो
अश्वनी शर्मा, बरेली। जोगी नवादा मुहल्ला के रामलीला ग्राउंड में स्थित पानी की टंकी पिछले पांच साल से लीकेज है, जिससे लगातार पानी निकलता रहता है। लगातार पानी निकलने से रामलीला ग्राउंड में जलभराव होने से आसपास रहने वाले लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसको लेकर जनता की परेशानी की जब खबर प्रकाशित हुई तो नगर आयुक्त ने सोमवार को मौका मुआयना किया और अधिकारियों व पार्षद को कई दिशा निर्देश दिए। इसके बावजूद नगर आयुक्त के आदेश का उल्लंघन जारी है। सोमवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने निरीक्षण के दौरान रामलीला मैदान पानी की टंकी के पास श्रीनगर कालोनी के आसपास कूड़ा डालने पर पाबंदी लगाते हुए कूड़ा नहीं डालने के आदेश दिये। लेकिन इसके बावजूद कूड़ा डाला जा रहा है। जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े : पॉलिटिकल ट्रेनिंग सेंटर की बाधा दूर, नगर निगम ने कराया जमीन कब्जामुक्त
बता दें कि पहले सम्राट अशोक नगर कालोनी से टंकी के पास तक अस्थायी नाले की प्रक्रिया चलाने की योजना बन रही थी। जिस पर नगरा आयुक्त ने अस्थायी नाला निर्माण कार्य नहीं करने के आदेश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद एक पार्षद द्वारा मंगलवार को अस्थायी नाले की खुदाई कराई जा रही है। खास बात तो यह है कि नगर निगम की जमीन से अस्थायी नाले की खुदाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : कर्मचारी ने दी इंजीनियर को गाली, मचा बबाल
जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने कुछ साल पहले इस जमीन का पट्टा कर दिया था। लेकिन बाद में पट्टा कैंसिल कर जमीन खरीदने के लिए नगर निगम से संपर्क करने का नोटिस चस्पा कर दिया। अभी तक नवादा से चौकी की ओर जाने वाले नाले का पानी भी रामलीला मैदान से होते हुए टंकी के पास निकाला जा रहा था। नगर आयुक्त के आदेश के बाद उसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब टंकी के पास नगर निगम की जमीन से अस्थायी नाला की खुदाई शुरू कर दी। वहीं कूड़ा नहीं डालने के भी आदेश अभिषेक आनंद ने किए थे। लेकिन आसपास के लोग अब भी रामलीला मैदान में कूड़ा डालने से नहीं हिचक रहे हैं। हालांकि पानी की टंकी के लीकेज को भी रोकने की कोशिश की गई है। श्री नगर कालोनी निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि टंकी के पास बनी बस्ती के पानी का निकास सम्राट अशोक नगर में सीधे होना चाहिए और नवादा चौकी के पास की बस्ती के पानी का निकास तुलसीनगर के नाले में होना चाहिए। वहीं श्रीनगर कालोनी का निकास जोगी नवादा नाले की ओर होना चाहिए। अभी पानी का निकास टंकी के चारो ओर से अस्थायी है। सोमवार को नगर आयुक्त ने पानी के निकास की स्थायी व्यवस्था करने के आदेश दिए। लेकिन इसके बावजूद भी पानी के निकास के लिए अस्थायी नाले की खुदाई की जा रही है। जबकि अस्थायी नाला निर्माण कार्य को नगर आयुक्त ने मना कर दिया है।