जीडीए सचिव संतोष राय को हटाया, बृजेश कुमार की हुई तैनाती, 2 IAS and 18 PCS officers transferred

2 IAS and 18 PCS officers transferred –  पिछले कई सालों से जीडीए सचिव के पद पर जमे संतोष कुमार राय को इटावा भेजा गया है। जबकि बृजेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।मंगलवार रात जारी हुई सूची के मुताबिक शासन ने 2 आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया। 

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ/गाजियाबाद। प्रशासनिक अफसरों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मंगलवार को शासन ने कई अधिकारियों के तबादले किये। मंगलवार रात जारी हुई सूची के मुताबिक शासन ने 2 IAS और 18 PCSअधिकारियों का तबादला किया। शाहजहांपुर में तैनात रहे आईएएस प्रेरणा शर्मा को फिरोजाबाद का नगरायुक्त बनाया गया है। शाहजहांपुर में वह सीडीओ के पद पर तैनात थी। मैनपुरी की सीडीओ ईशा प्रिया को रायबरेली का सीडीओ बनाया गया है। पिछले कई सालों से जीडीए सचिव के पद पर जमे संतोष कुमार राय को इटावा भेजा गया है। जबकि बृजेश को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें –  GDA – जीडीए सचिव की डीएम से की शिकायत 

दरअसल शासन ने पूर्व में सिफारिश के आधार पर पोस्टिंग पाये हुए अधिकारियों के पर कतरने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अब प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। कई ऐसे पद थे जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े हुए थे। इन सभी पदों पर अधिकारियों की तैनाती शुरू कर दी गई है। हालांकि शासन द्वारा पब्लिक डोमेन में अभी तक तबादले की सूची नहीं डाली गई है। लेकिन जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक लखनऊ नगर निगम लखनऊ में अभय पांडे को अपर नगर आयुक्त बनाया गया है इससे पहले वह बाराबंकी में एसडीएम के पद पर तैनात थे। अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ से ट्रांसफर कर लखीमपुर का सीडीओ बनाया गया है। पहले गाजियाबाद में तैनात रहे और वर्तमान में मेरठ में तैनात एडीए प्रशासन मदन गर्ब्याल को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ का रजिस्ट्रार बनाया गया है।Transfer Officers Ghaziabad

यह भी पढ़ें – ट्रांसफर को लेकर नगर विकास विभाग पर उठे सवाल, शासनादेश और नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से हुए तबादले

सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को अयोध्या से ट्रांसफर को मेरठ का एडीएम (प्रशासन) बनाया गया है। एसडीएम जालौन को अयोध्या का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। फिरोजाबाद के नगर आयुक्त विजय कुमार को सहारनपुर का सीडीओ बनाया गया है। एडीएम प्रशासन बुलंदशहर रवींद्र कुमार को सीडीओ देवरिया, महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ प्रशांत भारती को एडीएम प्रशासन बुलंदशहर, एडीएम न्यायिक फतेहपुर विनीता सिंह को      महाप्रबंधक चीनी मिल लखनऊ, एडीएम प्रशासन सहारनपुर श्याम बहादुर सिंह को सीडीओ शाहजहांपुर, अपर नगर आयुक्त लखनऊ अर्चना द्विवेदी को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर विनोद कुमार को सीडीओ मैनपुरी, प्रयागराज के सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर, एसडीएम मिजार्पुर गौरव श्रीवास्तव को सिटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रावस्ती योगानंद पांडेय को एडीएम वित्त एवं राजस्व मथुरा, एडीएम न्यायिक सिद्धार्थनगर कमलेश चंद को एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर श्रावस्ती में नई तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें – Transfer – जीडीए, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग में थोक के भाव तबादले